मधेपुरा (मानवी मीडिया) बिहार के मधेपुरा से एक प्रेम-प्रसंग के भयानक अंत का मामला सामने आया है. प्रेमी के मर्डर की वजह भी प्रेमिका बनी. प्रेमी ने प्रेमिका के अश्लील एमएमएस बना लिए थे जिसको लेकर वह प्रेमिका को ब्लैकमेल करता रहता था.
प्रेमिका के परिजनों ने मिलकर की पीट-पीटकर हत्या
मधेपुरा के आलमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलौत निवासी रिकेश हत्या कांड मामले का एसपी राजेश कुमार ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है. प्रेम-प्रसंग में प्रेमिका के परिजनों ने मिलकर रिकेश की पीट-पीटकर हत्या की थी. हत्या के बाद शव को मकई के खेत में ठिकाने लगा दिया था.
वैज्ञानिक अनुसंधान में हुआ बड़ा खुलासा
दरअसल, मधेपुरा पुलिस के वैज्ञानिक अनुसंधान में बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि रिकेश चार दिनों से लापता था और परिजन रिकेश की तलाश में दिन-रात भटक रहे थे. जब इस मामले की जानकारी परिजनों ने आलमनगर थाने को दी तो पुलिस हरकत में आई और लापता रिकेश की तलाश में जुट गई.
आपत्तिजनक तस्वीरों से प्रेमिका को कर रहा था ब्लैकमेल
पुलिस के वैज्ञानिक अनुसंधान में खुलासा हुआ कि रिकेश का एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. रिकेश ने अपने मोबाइल में युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें क्लिक कर रखी हुई थीं. इन तस्वीरों को लेकर वह अपनी प्रेमिका को ब्लैकमेल कर रहा था.
प्रेमिका ने अपने मोबाइल से ही प्रेमी को फोन कर बुलाया
जब युवती के परिजनों इस बात की भनक लगी तो युवती के परिजनों ने पहले तो रिकेश के घर पहुंच कर काफी समझाया और रिश्ते समाप्त करने की गुहार लगाई. जब रिकेश ने अपने परिजनों की बात नहीं मानी तो प्रेमिका और उनके परिजनों ने मिलकर एक साजिश रची. प्रेमिका ने अपने मोबाइल से रिकेश को फोन कर बुलाया जहां प्रेमिका के परिजनों ने रिकेश की पीट-पीटकर कर हत्या की घटना को अंजाम दे डाला. उसके बाद शव को एक मकई के खेत में ठिकाने लगा दिया.
पुलिस ने हत्या में शामिल 7 लोगों पर किया केस दर्ज
हालांकि पुलिस ने शव को बरामद कर हत्या में शामिल महिला समेत 7 लोगों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ की जिसमें प्रेमिका व प्रेमिका की मां रेणु देवी तथा रेणु देवी के दामाद सरोज को गिरफ्तार किया. वहीं, इस मामले को लेकर एसपी राजेश कुमार ने बताया कि रिकेश की हत्या प्रेम-प्रसंग में हुई है.
हत्या में शामिल मृतक रिकेश की प्रेमिका व उनके मां रेणु देवी तथा बहनोई भागलपुर निवासी सरोज कुमार को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार करने में सफलता पाई है और अन्य चार लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है. जल्द ही उन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.