नई दिल्ली (मानवी मीडिया): भारत, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान ने यात्री एवं माल वाहक प्रोटोकॉल पर अहम चर्चा की। बताया जा रहा है कि इस दौरान कारोबार को सुगम बनाने और लोगों के बीच अधिक संपर्क को बढ़ावा देने के लिए मोटर वाहन समझौता (एमवीए) को जल्द लागू करने की जरूरत पर सहमति जताई गई। इस बारे में विदेश मंत्रालय के मुताबिक, भारत, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान ने 7-8 मार्च को भूटान, बांग्लादेश, भारत व नेपाल मोटर वाहन समझौता (बीबीआईएन एमवीए) पर बैठक की। इस बैठक में भूटान ने पर्यवेक्षक के रूप में भाग लिया। इस अहम बैठक में यात्री एवं माल वाहक प्रोटोकॉल पर चर्चा हुई जो भारत, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान के बीच यात्री व माल वाहक यातायात परिवहन के नियमन के उद्देश्य से बीबीआईएन एमवीए समझौते को लागू करने के लिए जरूरी है।
बता दें कि इस समझौते पर 15 जून 2015 को हस्ताक्षर किए गए थे। बयान के मुताबिक बैठक में बीबीआईएन एमवीए समझौता को लागू करने के लिए प्रतिबद्धताओं को रेखांकित किया करते हुए इसको लेकर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) को अंतिम रूप दिया गया जिस पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस बैठक में भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव स्मिता पंत ने किया। बांग्लादेश शिष्टमंडल का नेतृत्व वहां के विदेश मंत्रालय में दक्षिण एशिया महानिदेशक ए टी एम रकीबुल हक, नेपाली शिष्टमंडल का नेतृत्व परिवहन एवं आधारभूत ढांचा मंत्री केशव कुमार शर्मा और भूटान के शिष्टमंडल का नेतृत्व भूटानी दूतावास के प्रथम सचिव थिनले नोयबू ने किया।