नई दिल्ली (मानवी मीडिया) मणिपुर में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद अगले मुख्यमंत्री को लेकर जारी चर्चाओं पर अब विराम लग गया है. मणिपुर में सीएम को लेकर सस्पेंस को भाजपा आलाकमान ने खत्म करते हुए बीरेन सिंह के नाम का ऐलान कर दिया है. बीरेन सिंह ही मणिपुर में भाजपा विधायक दल के अगले नेता होंगे.
लगातार दूसरी बार सीएम बनेंगे बीरेन सिंह
मणिपुर में भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद एन बीरेन सिंह को विधायक दल का नेता चुनने का फैसला लिया गया. बता दें कि बीरेन सिंह लगातार दूसरी बार मणिपुर की सत्ता को संभालने जा रहे हैं. जल्द ही वो मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मणिपुर में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में केन्द्रीय पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और सह-पर्यवेक्षक किरेन रिजिजू मौजूद रहे.
मणिपुर में भाजपा ने हासिल की प्रचंड जीत
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि फैसला सभी की सर्वसम्मति से लिया गया है. यह सुनिश्चित करेगा कि मणिपुर में एक स्थिर और जिम्मेदार सरकार हो. केंद्र सरकार का आज पीएम मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर राज्यों पर विशेष ध्यान है. मणिपुर की 60 सदस्यीय विधान सभा में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है. 60 विधान सभा सीटों पर भाजपा ने 32 सीटों पर जीत हासिल कर सत्ता में वापसी की.