शहीदी दिवस पर सरकारी छुट्टी का ऐलान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 22, 2022

शहीदी दिवस पर सरकारी छुट्टी का ऐलान


चंड़ीगढ़ (मानवी मीडियापंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 23 मार्च को शहीदी दिवस के दिन राज्य में सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है. 23 मार्च 1931 को महान क्रांतिकारी भगत सिंह को फांसी दी गई थी, उन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्रा
णों बलिदान दिया था. जान लें कि भगत सिंह को शहीद-ए-आजम भी कहा जाता है. 23 मार्च 1931 को भगत सिंह के साथ सुखदेव और राजगुरु को भी फांसी पर चढ़ा दिया गया था.

सीएम भगवंत मान ने पंजाब विधान सभा में शहीदी दिवस पर सरकारी छुट्टी का ऐलान किया. इसके अलावा पंजाब विधान सभा में शहीद भगत सिंह और बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति विधान सभा में लगाए जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया.

गौरतलब है कि पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में ली थी. ये गांव पंजाब के एसबीएस नगर जिले में स्थित है.

जान लें कि पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी को बंपर जीत मिली है. आप ने 117 सीटों में से 92 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं कांग्रेस ने 18, शिरोमणि अकाली दल ने 3 और बीजेपी ने 2 सीटों पर जीत हासिल की है.

Post Top Ad