डूंगरपुर (मानवी मीडिया) राजस्थान के डूंगरपुर जिले की पुलिस ने एडल्ट साइट के जरिये लड़कियां सप्लाई का झांसा देकर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बोगस ग्राहक बनाकर दाद निवासी आरोपी नरेश पाटीदार को गिरफ्तार किया है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.
वेबसाइट पर लड़कियों की फोटो डालकर करता था ठगी
डूंगरपुर जिले के आसपुर थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताते हुए कहा कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि दाद निवासी नरेश पाटीदार, स्कोका एडल्ट वेबसाइट पर लड़कियों की फोटो डालकर विज्ञापन देकर ग्राहकों को फंसाता है और ग्राहकों से ऑनलाइन रकम अपने खाते में डलवा कर ठगी करता है.
थाने के कांस्टेबल को बोगस ग्राहक बनाकर की डील
वहीं, ग्राहक शर्म के चलते कोई शिकायत नहीं करता है. मुखबिर के जरिये मिली सूचना पर आसपुर थाने के एक कांस्टेबल को बोगस ग्राहक बनाया गया और आरोपी के वाट्सएप नम्बर पर चैटिंग करवाई गई जिस पर दाद निवासी नरेश पाटीदार ने अलग-अलग लड़कियों के फोटो भेजे और बुकिंग डिमांड राशि भेजी और एडवांस के रुपये में पैसे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए बताया.
पुलिस ने आरोपी का मोबाइल देखा तो रह गई हैरान
इसके बाद आसपुर थाने के सहायक उप निरीक्षक हरीसिंह, कांस्टेबल लोकेन्द्र सिंह, सिद्धराज सिंह और विजयपाल सिंह की टीम ने आरोपी को उसके गांव से हिरासत में लेकर उसका मोबाइल जब्त किया. नरेश पाटीदार के मोबाइल में ऑनलाइन के माध्यम से लोगों को लड़कियां उपलब्ध कराने संबंधी काफी चैटिंग व लड़कियों के फोटो पाए गए जिस पर पुलिस ने आरोपी नरेश पाटीदार को गिरफ्तार किया. इधर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस पूछताछ में पुलिस आरोपी के अन्य साथियों व किन-किन लोगो से कब-कब और कितनी-कितनी ठगी की गई, इसके संबंध में पता लगा रही है.