लखनऊ, (मानवी मीडिया)मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सोमवार को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) की स्टियरिंग एवं निगरानी समिति व राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम(आरबीएसके) विषय पर अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई|
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा- पीएमएमवीवाई के तहत 21-27 मार्च तक मातृ वंदना सप्ताह का आयोजन किया जाएगा | इस दौरान लक्ष्य को पूरा किया जाये | लाभार्थी द्वारा फॉर्म भरने में जो त्रुटियाँ हुईं है जिनके कारण भुगतान में देरी हो रही, उन त्रुटियों का निराकरण किया जाये | जिन लाभार्थियों की दूसरी और तीसरी किश्त के फॉर्म नहीं भर पाए हैं उन्हें शीघ्र से शीघ्र भरवाएं जाये ताकि किश्तों का भुगतान हो जाये |
मुख्य विकास अधिकारी ने पीएमएमवीवाई के तहत बैंक और पोस्ट ऑफिस में आने वाले लाभार्थियों के खाते खुलवाने और केवाईसी अपडेट करने के निर्देश दिए | साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने बाल विकास परियोजना अधिकारियों को आंगनबाड़ी केंद्र पर आने वाली महिलाओं को पीएमएमवीवाई कार्यक्रम के बारे में बताने, पहली बार गर्भ धारण करने वाली महिलाओं की पहचान करने एवं उनके पीएमएमवीवाई के फॉर्म भरने के निर्देश दिए जाये |
इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी ने कहा - आरबीएसके टीम के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर अति कुपोषित बच्चों की पहचान करने पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) पर भर्ती कराया जाए साथ ही उन्होंने बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केंद्र पर चिन्हित कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराया जाये |
इस मौके पर पीएमएमवीवाई के नोडल अधिकारी और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर.वी.सिंह, आरबीएसके नोडल अधिकारी और उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश यादव, जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक विष्णु प्रताप, डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर के मैनेजर डा. गौरव सक्सेना, पीएमएमवीवाई के जिला समन्वयक सुधीर वर्मा, फ़ैज़ फरीदी, बैंक ऑफ इंडिया से विनोद मिश्रा, पोस्ट ऑफिस से मनोज कुमार अरोड़ा, सभी ग्रामीण एवं शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक, सभी बीपीएम एवं बीसीपीएम एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे |