नई दिल्ली (मानवी मीडिया) बड़ोदा यूपी बैंक ने 205 रिक्तियों को भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। बड़ोदा यूपी बैंक की इस भर्ती के जरिए अप्रेंटिस के कुल 205 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों 9000 रुपए प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा। योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट barodaupbank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बड़ोदा यूपी बैंक की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च को शुरू हुई है और अभ्यर्थी 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन जमा करा सकते हैं।
ध्यान रखें कि इस भर्ती में सिर्फ उत्तर प्रदेश में काम करने के इच्छुक अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी को एक बार ही शामिल होने का मौका मिलेगा।
आयु सीमा - 18 से 28 वर्ष।
आवेदन शुल्क - सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए 450 रुपए और एससी/ एसटी के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा।
चयनित अभ्यर्थियों को 9000 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड के रूप में दिए जाएंगे।
बड़ोदा यूपी बैंक भर्ती 2022 में ऐसे करें आवेदन:
बड़ोदा यूपी बैंक की वेबसाइट barodaupbank.in पर जाएं।
यहां होम पेज पर दिख रही करियर टैब पर क्लिक करें।
अब लिंक ‘ONLINE APPLICATION LINK FOR ENGAGEMENT OF APPRENTICES’ पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन लिंक खुलेगा। यहां अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।
इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा कराएं।
आवेदन पूरा होने के बाद हार्ड कॉपी प्रिंट आउट करके अपने पास रखें।