कीव (मानवी मीडिया): रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज 7वां दिन है. रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर लगातार बमबारी कर रही है, मिसाइलें दाग रही है। इसके अलावा Kherson शहर पर रूसी सेना का कब्जा हो गया है और खारकीव में भी उसके सैनिक पहुंच गए हैं।
रूसी हमले में यूक्रेन के एक स्कूल की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई
वहीं यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। अब खारकीव से भारतीयों को भारत में लाया जा रहा है। बता दें कि 17 हजार भारतीय यूक्रेन छोड़ चुके हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि अगले 24 घंटों में 15 उड़ानें जाएंगी। वहां से लोगों का यहां लाया जाएगा।खारकीव में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए आज एडवाइजरी जारी की गई और तत्काल प्रभाव से शहर छोड़ने की सलाह दी गई है।
इससे पहले भी भारतीय दूतावास की ओर से भारतीयों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी की जा चुकी है। बता दें कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित भारत लाने के लिए केंद्र सरकार 'ऑपरेशन गंगा' चला रही है।
दूसरी ओर आज यूक्रेन-रूस के बीच दूसरे दौर की मीटिंग होनी है जिसमें कुछ समाधान निकालने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे युद्ध रुके।