नई दिल्ली (मानवी मीडिया) बीते साल एक खबर सामने आई कि देश के मशहूर डिजाइनर ने अपना जेंडर चेंज करा लिया है. फिर वह दोबारा चर्चा में तब आए जब मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू ने फिनाले उनका डिजाइन किया हुआ गाउन पहना. जी हां! हम बात कर रहे हैं सायशा शिंदे की, जो इन दिनों 'लॉक अप' में नजर आ रही हैं. उन्होंने खुलासा किया है कि 10 साल की उम्र में उनके साथ एक परिवार के सदस्य ने गलत हरकत की थी.
10 साल की उम्र में झेला मोलेस्टेशन
आपको बता दें कि सायशा शिंदे एक ट्रांसवुमन हैं. उन्होंने जनवरी 2021 में सेक्स चेंज करवाया था. उन्होंने खुद इस बात का सोशल मीडिया पर ऐलान किया था. सायशा शिंदे कंगना रनौत के शो में कि जब वह 10 साल की थीं तो एक फैमिली मेंबर ने उन्हें मोलेस्ट किया था. वह बोलीं, 'वो मेरे से कुछ साल ही बड़े थे. कुछ साल बाद समझने के बाद मैंने समझा कि वो मोलेस्टेशन ही था.' हालांकि इस वाकये को सुनाने के बाद सायशा ने उस व्यक्ति की पहचान का खुलासा नहीं किया. उन्होंने बताया कि वह खुलासा इसलिए नहीं करना चाहती क्योंकि बात उनके परिवार की है.
स्वप्निल शिंदे से बनीं सायशा
आपको बता दें कि सायशा का असली नाम स्वप्निल शिंदे है. सेक्स चेंज करने के बाद उन्होंने लिखा था, 'NIFT में मेरे शुरुआती दिन थे. उम्र के 20वें पड़ाव पर मुझे अपनी सच्चाई स्वीकार करने का साहस मिला. मैं सचमुच खुश हूं. मैंने शुरुआत के कुछ साल खुद को गे मानते हुए बिताए. मैं पुरुषों के प्रति आकर्षित थी. लेकिन आज से 6 साल पहले मुझे खुद के बारे में पता चला कि मैं गे नहीं, ट्रांसवुमन हूं. मैं आप सभी को यह बताना चाहती हूं की मैं गे नहीं हूं, मैं एक ट्रांसवुमन हूं.'