लखनऊ (मानवी मीडिया) एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 04 अभियुक्तों गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02.578 कि0ग्रा0 ब्राउन शुगर/स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 2.50 करोड़) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- मो0 परवेज शाह पुत्र स्व0 जस्सू शाह, निवासी-टिकरा, थाना जैदपुर, जनपद बाराबंकी।
2- इरसाद अंसारी पुत्र ताज मोहम्मद निवासी-सादतगंज, थाना-मसौली, जनपदबाराबंकी।
3- राकेश वर्मा पुत्र सुन्दर लाल, निवासी-भरथीपुर, थाना मसौली, जनपद बाराबंकी।
4- रामेन्द्र सिंह उर्फ गड्डू सिंह पुत्र अम्बर सिंह निवासी-अखियापुर,थाना सफदरगंज, जनपद बाराबंकी।
कुल बरामदगीः-
1- 02.578 कि0ग्रा0 ब्राउन शुगर/स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 2.50 करोड़)
2- 05 अदद मोबाइल(विभिन्न कम्पनी)
3- रू0 3010/-नगद।
4- 01 अदद ए0टी0एम0 कार्ड।
5- 02 अदद आधार कार्ड।
6- 02 अदद डी0एल0
7- 01 अदद कार यू0पी0 55 डी 1411 मारूती जैन
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः-
दिनांक 12.03.2022 समय लगभग 18.40 बजे रेलवे क्रासिंग नन्दानगर से 200 मीटर आगे जनपद-गोरखपुर।
एस0टी0एफ0, उत्तरप्रदेश को विगत कुछ समय से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों के रास्ते नेपाल राष्ट्र व भारत के कई राज्यों में विभिन्न प्रकार के अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन में श्री विशाल विक्रम सिंह, प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, लखनऊ के पर्यवेक्षण में मु0आ0 सुधीर सिंह, आरक्षी सत्यप्रकाश वर्मा एवं आरक्षी अमित कुमार एस0टी0एफ0 टीम मुख्यालय उ0प्र0 की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
अभिूसचना संकलन के दौरान एसटीएफ मुख्यालय स्थित टीम को विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि दिनांक 12.03.2022 को अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर/स्मैक) की तस्करी करने वाल गिरोह के तस्कर बाराबंकी जनपद से अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर/स्मैक) लेकर गोरखपुर के रास्ते होते हुये बिहार जाने वाले है। इस सूचना से उच्चाधिकरियों को अवगत कराते हुए एसटीएफ फील्ड इकाई, गोरखपुर के उ0नि0 आलोक कुमार राय के नेतृत्व मेें मु0आ0 यशवन्त सिंह, इमरान खॉ, अभिलाष तिवारी, आरक्षी महेन्द्र सिंह, रणधीर सिंह, धीरेन्द्र यादव व अन्य को साथ लेकर तत्काल मुखबिर द्वारा बताये हुये स्थान पर पहुॅचकर रेलवे क्रासिंग नन्दानगर जनपद गोरखपुर के पास करीब 18.40 बजे, चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया उनके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों से अलग अलग और एक साथ पूछताछ करने पर परवेज उपरोक्त ने बताया कि मैं चरस/ब्राउन शुगर/स्मैक व अन्य मादक पदार्थो की तस्करी पहले से करता रहा हूं। मेरे साथ बाराबंकी के रामपुर साहिबगंज का गुल्ले भी यह काम करता है। गुल्ले हम लोगों को कच्चा माल देता है जिसे हम लोग मिलाजुला कर स्मैक तैयार करते हैं और फिर गुल्ले के बताने पर ही यह माल (स्मैक) रक्सौल बिहार के असलम को देते हैं। असलम भी हमारा साथी है मैं राकेश वर्मा, रामेन्द्र सिंह और इरसाद का एक गैंग है, जो गुल्ले व असलम के कहने पर यहां का स्मैक बिहार रक्सौल में देते हैं तथा रक्सौल में असलम स्मैक के बदले चरस या पैसे देता है। जिसे हमलोग बाराबंकी लाते हैं। जो आज स्मैक पकड़ा गया है वह हमें गुल्ले ने दिया हैं तथा जो यह गाड़ी है वह हम लोग पैसा लगाकर रमेश के गांव के बृजेश के नाम पर खरीदी है ताकि हम लोगों पर कोई शक ना कर सके और कहीं पकड़ी भी जाती तो गाड़ी छूट जाए। जिससे हम लोगों का काम चलता रहे हम सभी लोग एक ही गैंग के हैं हम लोगों के मुखिया गुल्ले व असल्लम है।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कैण्ट, जनपद-गोरखपुर मेें मु0अ0सं0 158/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कराया जा रहा हैै अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
मो0 परवेज शाह आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0 803/2018 धारा 308/323/504/506 भादवि थाना जैदपुर, बाराबंकीl
इरसाद अंसारी आपराधिक इतिहास
01- मु0अ0सं0 36/ 97 धारा 8/21 NDPS एक्ट थाना मसौली बाराबंकी
2- मु0अ0सं0 70/ 04 धारा 323, 404, 506 IPC थाना मसौली बाराबंकी।
3- मु0अ0सं0 454/09 धारा 3/4 गुंडा एक्ट थाना मसौली बाराबंकी।