लखनऊ (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों का विवरण
01. *जनपद रामपुर:* थाना टांडा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर नगली तिराहे के पास से *01 स्विफ्ट कार में सवार शातिर गोकशों के साथ हुई मुठभेड़* में अभियुक्त इमरान निवासी ग्राम खिजरपुर थाना अजीम नगर जनपद रामपुर को *पैर में गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार* करने में सफलता प्राप्त हुई है. *अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा, कारतूस, 01 स्विफ्ट कार, गोकशी के उपकरण व 05 किलो प्रतिबंधित पशु का मांस एवं अवशेष बरामद किए गए हैं.*
02. *कमिश्नरेट लखनऊ:* थाना गाजीपुर पुलिस व क्रा़ईम ब्रांच की *शातिर लुटेरों के साथ हुई मुठभेड़ में अभियुक्तगण* नदीम उर्फ फिरोज कटारिया मोहल्ला थाना कोतवाली जनपद गोण्डा को *गोली लगने से घायल होकर उसके साथी* मोहम्मद आसिफ के साथ गिरफ्तार किया गया है. *अभियुक्तगण के कब्जे से 01 पिस्टल, 01 तमंचा, कारतूस, 01 बाइक, लूटी गई नकदी 34650₹ व लूट की सोने की चेन बरामद की गई है.*
03. *जनपद बांदा:* थाना बिसंडा पुलिस द्वारा *थाना अतर्रा में दिनांक 06.03.2022 को हुई लूट की घटना का अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तगण-* दीपक गोस्वामी, राजू उर्फ शिवप्रताप तथा गोलू सिंह उर्फ धर्मेंद्र सिंह सभी निवासीगण हस्तम थाना बिसंडा जनपद बांदा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है *अभियुक्तगण के कब्जे से लूट का 01 ई रिक्शा खुला हुआ, 01 लूट की सिम, 01 तमंचा व कारतूस बरामद किए गए हैं.*
04. *जनपद बस्ती:* थाना कलवारी पुलिस द्वारा *लूट के मुकदमे का खुलासा करते हुए 03 शातिर अपराधियों-* गोलू, गोविंद व अंशु कुमार को नौली शिव तिराहा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. *अभियुक्तगण के कब्जे से 01 लूट की मोटरसाइकिल होंडा ड्रीम युगा व 03 चोरी के एंड्राइड मोबाइल बरामद किए गए हैं.*
05. *जनपद खीरी:* थाना निघासन पुलिस एवं स्वाट टीम द्वारा *जादू का मोरपंख देने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए जालसाजी के मुकदमे से संबंधित 02 अभियुक्तगण-* रेहान व उजेर निवासीगण ग्राम सोठियाना मजरा दुलही कोतवाली निघासन खीरी को ग्राम रायपुर टहारा मोड़ बन्धा तिराहा से गिरफ्तार किया गया है. *अभियुक्तगण के कब्जे से 02 मोबाइल फोन, 19500 रूपये नकद 02 तमंचा कारतूस बरामद हुुआ है.*