उ0प्र0 पुलिस द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, March 20, 2022

उ0प्र0 पुलिस द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों

 


लखनऊ (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों का विवरण 

01. *जनपद रामपुर:* थाना टांडा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर नगली तिराहे के पास से *01 स्विफ्ट कार में सवार शातिर गोकशों के साथ हुई मुठभेड़* में अभियुक्त इमरान निवासी ग्राम खिजरपुर थाना अजीम नगर जनपद रामपुर को *पैर में गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार* करने में सफलता प्राप्त हुई है. *अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा, कारतूस, 01 स्विफ्ट कार, गोकशी के उपकरण व 05 किलो प्रतिबंधित पशु का मांस एवं अवशेष बरामद किए गए हैं.*

02. *कमिश्नरेट लखनऊ:* थाना गाजीपुर पुलिस व क्रा़ईम ब्रांच की *शातिर लुटेरों के साथ हुई मुठभेड़ में अभियुक्तगण* नदीम उर्फ फिरोज कटारिया मोहल्ला थाना कोतवाली जनपद गोण्डा को *गोली लगने से घायल होकर उसके साथी* मोहम्मद आसिफ के साथ गिरफ्तार किया गया है. *अभियुक्तगण के कब्जे से 01 पिस्टल, 01 तमंचा, कारतूस, 01 बाइक,  लूटी गई नकदी 34650₹ व लूट की सोने की चेन बरामद की गई है.*

03. *जनपद बांदा:* थाना बिसंडा पुलिस द्वारा *थाना अतर्रा में दिनांक 06.03.2022 को हुई लूट की घटना का अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तगण-* दीपक गोस्वामी, राजू उर्फ शिवप्रताप तथा गोलू सिंह उर्फ धर्मेंद्र सिंह सभी निवासीगण हस्तम थाना बिसंडा जनपद बांदा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है *अभियुक्तगण के कब्जे से लूट का 01 ई रिक्शा खुला हुआ, 01 लूट की सिम, 01 तमंचा व कारतूस बरामद किए गए हैं.*

04. *जनपद बस्ती:* थाना कलवारी पुलिस द्वारा *लूट के मुकदमे का खुलासा करते हुए 03 शातिर अपराधियों-* गोलू, गोविंद व अंशु कुमार को नौली शिव तिराहा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. *अभियुक्तगण के कब्जे से 01 लूट की मोटरसाइकिल होंडा ड्रीम युगा व 03 चोरी के एंड्राइड मोबाइल बरामद किए गए हैं.*

05. *जनपद खीरी:* थाना निघासन पुलिस एवं स्वाट टीम द्वारा *जादू का मोरपंख देने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए जालसाजी के मुकदमे से संबंधित 02 अभियुक्तगण-* रेहान व उजेर निवासीगण ग्राम सोठियाना मजरा दुलही कोतवाली निघासन खीरी को ग्राम रायपुर टहारा मोड़ बन्धा तिराहा से गिरफ्तार किया गया है. *अभियुक्तगण के कब्जे से 02 मोबाइल फोन, 19500 रूपये नकद 02 तमंचा कारतूस बरामद हुुआ है.*

Post Top Ad