नई दिल्ली (मानवी मीडिया): पंजाब, उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में कल यानी 10 मार्च को चुनावों के नतीजे घोषित होने वाले हैं। इससे पहले तमाम राजनीतिक दलों द्वारा EVM पर सवाल और चुनावी प्रक्रिया में ढील के मुद्दे उठते रहे हैं। नतीजों से ठीक एक दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में डीएम ने लेखपाल को सस्पेंड किया है और उसके खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश भी दिए। साथ ही सोनभद्र जिले में SDM को ही हटा दिया गया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि लेखपाल के पास से सपा नेताओं ने बैलेट पेपर बरामद किया था। वहीँ, इस बार भारी मात्रा में पोस्टल बैलेट से वोट डाले गए हैं। इसको लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं। इसके साथ ही सोनभद्र जिले में भी SDM को हटा दिया गया है। सपा की तरफ से लगातार आरोप लगाए जा रहे है।
वहीँ, वाराणसी में ईवीएम की आवाजाही मामले में चुनाव आयोग ने ये कार्रवाई की है। समाजवादी पार्टी (सपा) के हंगामे के बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम परिवहन में लापरवाही पर एडीएम को चुनाव कार्यों से हटा दिया है। इसके साथ ही एडीएम वित्त एवं राजस्व को ईवीएम प्रभारी बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) लगातार चुनाव आयोग से शिकायतें कर रही हैं। इसी बीच 8 मार्च को वाराणसी के पहड़िया मंडी में स्थित खाद्य गोदाम के पास सपाइयों ने उस समय जबरदस्त हंगामा कर दिया, जब खाद गोदाम के स्टोरेज से ईवीएम निकाल कर कहीं ले जाई जा रही थी। इसी दौरान लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा पर हेराफेरी करने का आरोप लगाया। अखिलेश ने कहा कि बिना प्रोटोकॉल कैसे ईवीएम मशीन को स्टोरेज से निकालकर ले जाया जा सकता है।