उ0 प्र0 परिवहन निगम एवं इंडियन आयल कारपोरेशन के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 26, 2022

उ0 प्र0 परिवहन निगम एवं इंडियन आयल कारपोरेशन के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन


लखनऊ (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश परिवहन निगम* एवं *इंडियन आयल कारपोरेशन* के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन सीतापुर रोड स्थित *सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी मैदान* पर  हुआ ‌। परिवहन निगम के कप्तान -  संजय सिंह  वित्त नियंत्रक) ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । *परिवहन निगम* ने निर्धारित *20 ओवर* में *4 विकेट* के नुकसान पर *245 रन* बनाए । *योगेंद्र सेठ* ने *42 गेंदों* पर *73 रनों* की धुआंधार पारी खेली जिसमें *9 चौके* व *4 शानदार छक्के* शामिल हैं । इसके साथ ही *अर्जुन सिंह यादव* ने *38 गेंदों* पर *70 रनों* की शानदार पारी खेली जिसमें *8 चौके* और *4 छक्के* लगाए । *इंडियन आयल* की ओर से *अंकुर* ने *4 ओवर* में *30 रन* देकर *तीन विकेट* लिए । जवाब में *इंडियन आयल* की टीम *19.2 ओवर* में *161 रन* बनाकर *आल आउट* हो गयी ‌। *इंडियन आयल* की ओर से *विवेक गोयल* ने सर्वाधिक *45 रन* व *अमित* ने *39 रन* बनाए । *परिवहन निगम* की ओर से *शशिकांत सिंह* ने *3 ओवर* में *25 रन* देकर *दो विकेट* व *संजय सिंह* ने *1 ओवर* में *5 रन* देकर *दो विकेट* लिए । *मैन ऑफ द मैच* का पुरस्कार  परिवहन निगम के *योगेंद्र सेठ* को मिला । *बेस्ट बैट्समैन* का पुरस्कार परिवहन निगम के *अर्जुन सिंह यादव* को व *बेस्ट बॉलर* का पुरस्कार *इंडियन आयल* के *अंकुर* को मिला । इस मैच में मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक उ प्र. रा. स. प. नि.- आरपी सिंह  ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए । इस अवसर पर मुख्य प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक)* -  संजय शुक्ला* , *प्रधान प्रबंधक (तकनीकी)* - विवेक माथुर* , *प्रधान प्रबंधक (संचालन)* -  आशुतोष गौड़* व *सेवा प्रबंधक* - श्याम बाबू मौजूद रहे ।

Post Top Ad