लखनऊ: (मानवी मीडिया)मिशन रोजगार के अन्तर्गत राजकीय आईटीआई, अलीगंज, लखनऊ मे आज (28 मार्च, 2022 दिन सोमवार) समय प्रातः 09ः30 बजे से कैम्पस प्लेसमेन्ट/रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले की जानकारी बताते हुए प्रधानाचार्य आर एन त्रिपाठी ने बताया कि इस मेले मे पीएमआई इलेक्ट्रॉ मोबिलिटी सोलूशन्स प्रा.लि. कंपनी द्वारा आई0टी0आई0 ट्रेड के फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट, मैकेनिक मोटर व्हीकल, इलेक्ट्रीशिन, वायरमैन के अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश रोडवेज वर्कशॉप लखनऊ, आगरा, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज तथा गोरखपुर हेतु चयन करेगी।
प्रधानाचार्य ने बताया कि राजकीय एवं निजी आईटीआई से उत्तीर्ण अभ्यर्थी कैम्पस प्लेसमेन्ट में प्रतिभाग करने के पात्र है। अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम न हो और 40 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि वेब लिंक पर क्लिक कर या क्यू0आर0 कोड को स्कैन कर अप्रैन्टिस के लिये रजिस्ट्रेशन कर कैम्पस में प्रतिभाग कर सकते है जो अभ्यर्थी ऑनलाईन पंजीकरण नही कर पायेंगे। वे भी कैम्पस में प्रतिभाग कर सकते है। उन्हे संस्थान में एक ऑफलाइन फार्म दिया जायेगा जिसे भर कर जमा करना होगा।
प्रधानाचार्य ने बताया कि कैम्पस प्लेसमेन्ट हेतु राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज, लखनऊ में आने वाले अभ्यर्थियों को मास्क लगाकर आना होगा तथा कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करना होगा। कैम्पस प्लेसमेन्ट की विस्तृत जानकारी हेतु प्लेसमेन्ट सेल के दूरभाष नम्बर 0522-7118462 पर कार्यदिवस में प्रातः 09ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक वार्ता कर प्राप्त कर सकते है।