लुधियाना (मानवी मीडिया) पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले लुधियाना में सिय़ासत बहुत ज्यादा गरमा गई है। आज आत्मनगर से लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई डाबा एरिया में हुए चुनावी झगड़े में की गई है। हत्या के प्रयास का का मामला दर्ज होने के बाद सिमरजीत सिंह बैंस जिला अदालत में वकीलों के कार्यक्रम में पहुंचे थे।
इस दाैरान कोर्ट रूम के बाहर बैंस समर्थकों
ने जमकर नारेबाजी की। बैंस को जब गाड़ी में बिठाने की पुलिस काेशिश कर रही
थी ताे समर्थक जिप्सी के आगे आ गए। इस दाैरान माहाैल तनावपूर्ण बना हुआ है।
पुलिस ने गाड़ी बाहर निकाल दी। पुलिस ने साेमवार रात हुई लड़ाई के मामले में
307 का मामला दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि न्यू जनता नगर इलाके में सोमवार देर शाम कांग्रेस
प्रत्याशी कमलजीत सिंह कड़वल की मीटिंग में हमला व फायरिंग करने के मामले
में थाना शिमला पुरी पुलिस ने लिप सुप्रीमो सिमरजीत सिंह बैंस समेत 33
लोगों के खिलाफ बाइनेम केस दर्ज करने के साथ-साथ 150 अज्ञात लोगों को नामजद
किया है।