किसी ने EVM में डाला फेवीक्विक , नहीं दब रहा सपा का बटन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 23, 2022

किसी ने EVM में डाला फेवीक्विक , नहीं दब रहा सपा का बटन


लखनऊ (मानवी मीडियाउत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में चौथे चरण के वोटिंग जारी है. इस दौरान लखीमपुर खीरी जिले की सदर विधानसभा सीट पर EVM से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. लखीमपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के कादीपुर सानी पोलिंग बूथ पर लगी ईवीएम में किसी शरारती तत्व ने फेवीक्विक डाल दिया, जिसके चलते करीब डेढ़ घंटे तक मतदान बाधित रहा.

शिकायत के बाद हरकत में आया आयोग

मीडिया से बात करते हुए पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा ने कहा, 'किसी ने शरारत करते हुए पहले नंबर पर जो हमारा बटन है, उसमें फेवीक्विक डाल दिया. इस वजह से वो बटन दब ही नहीं रहा था. हमने इस बारे में तत्काल शिकायत की, जिसके बाद चुनाव आयोग हरकत में आया. इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक वोटिंग रुकी रही'.

सपा नेता ने की कार्रवाई की मांग

उत्कर्ष वर्मा ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा, ‘आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए. सीसीटीवी में उसकी तस्वीर जरूर होगी. सेक्टर मजिस्ट्रेट से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक पहले नंबर के बटन पर किसी ने फेवीक्विक डाला है, जो नहीं दब रहा है’. वहीं, पोलिंग बूथ पर लाइन में लगे एक वोटर ने कहा, 'यहां सुबह से वोटिंग चल रही थी. हम अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, तभी किसी ने बताया कि ईवीएम पर फेवीक्विक लगा हुआ है, बटन नहीं दब रहा है, हम करीब दो घंटे तक खड़े रहे’.

इन 8 सीटों पर घमासान

लखीमपुर खीरी की 8 सीटों पलिया, निघासन, गोला गोरखनाथ, श्रीनगर, धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता और मोहम्मदी पर वोट डाले जा रहे हैं. लखीमपुर खीरी में पिछली बार BJP ने सूपड़ा साफ कर दिया था, लेकिन इस बार तिकुनिया हिंसा मुद्दा बनी हुई है. इस हिंसा में चार किसानों सहित 8 लोगों की मौत हुई थी. लखीमपुर से सांसद और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इलाके में भी मतदान चल रहा है, जहां उनके बेटे आशीष मिश्रा की जमानत के बीच जनता नेताओं का भाग्य ईवीएम में कैद कर रही है.  


Post Top Ad