बिलासपुर (मानवी मीडिया): विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी जी को अब टूरिज्म की दृष्टि से भी विकसित किया जाएगा। मंदिर न्यास की ओर से विदेशों की तर्ज पर स्काई ग्लास वॉक ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इससे यहां धार्मिक के साथ अन्य गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। जिला प्रशासन ने सरकार को मंजूरी के लिए फाइल भेज दी है। फॉरेस्ट कंजर्वेशन एक्ट (एफसीए) प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है। इस पुल की लंबाई 70 फीट और चौड़ाई 15 फीट होगी। मंदिर की गुफा के पास बनने वाला यह ब्रिज लोगों के आकर्षण का केंद्र होगा।
श्री नयनादेवी जी में जल्द ही पर्यटकों को विदेशों जैसा नजारा देखने को मिलेगा। प्रदेश का पहला ग्लास ब्रिज एक साल में बनकर तैयार होगा। इससे पहले बिहार के नालंदा जिले में ऐसा पुल बना है, लेकिन किसी ने कभी सोचा नहीं था कि बिलासपुर में पर्यटकों को विदेशों जैसा ग्लास ब्रिज मिलेगा। इस पर चढ़कर गहरी खाई का नजारा बगैर किसी खतरे के उठा सकते हैं।