कहीं आपका नाम वोटर लिस्ट से कट तो नहीं गया, ऐसे करें चेक - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 4, 2022

कहीं आपका नाम वोटर लिस्ट से कट तो नहीं गया, ऐसे करें चेक


नई दिल्ली  (मानवी मीडियायूपी समेत 5 राज्यों के विधान सभा चुनाव शुरू होने वाले हैं. इसे लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. यूपी में तो पहले चरण के चुनाव आने वाली 10 फरवरी को है. यानी चुनाव में करीब 1 हफ्ते का ही वक्त बचा है. ऐसे में अगर आपके राज्य में भी चुनाव होने हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. आप वोट डालने से पहले वोटर लिस्ट में एक बार अपना नाम चेक कर लें. वोटर लिस्ट में नाम चेक करने के लिए आपके पास कंप्यूटर या मोबाइल की जरूरत पड़ेगी. आप इंटरनेट पर चुनाव आयोग की वेबसाइट से अपना नाम देख पाएंगे. इसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. आइए बताते हैं कैसे.

वोटर लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

- सबसे पहले आप वोटर लिस्ट चेक करने के लिए  http://sec.up.nic.in/site/PRIVoterSearch.aspx पर जाएं.
- यहां आपको अपने जिले का चुनाव करना होगा.
- इसके बाद अपने विकास खंड को चुनें.
- फिर आप जिस ग्राम पंचायत से हैं उस पर क्लिक करें.
- नीचे मतदाता का नाम दर्ज करें 
- अपने माता/पिता/पति का नाम दर्ज करें.
- मकान नंबर के बॉक्स में मकान नंबर दर्ज करें.
- नीचे दिए गए कैप्चा कोड को बॉक्स में भरने के बाद सर्च  के विकल्प को चुनें. इसके बाद आपकी डिटेल आपके सामने आ जाएगी.

Post Top Ad