मुंबई (मानवी मीडिया) रवीना टंडन के पिता रवि टंडन का 11 फरवरी की सुबह निधन हो गया। पूरे परिवार के लिए यह मुश्किल भरी घड़ी है। रवि टंडन 86 साल के थे। उन्होंने मुंबई में अपने निवास स्थल पर अंतिम सांस ली। रवीना ने पिता के साथ की कई तस्वीरें साझा कि और सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी। उनके घर जाते हुए स्पॉट कई सितारों को किया गया। सबसे पहले पहुंचने वालों में फराह खान और रिद्धिमा पंडित रहीं। फराह, रवीना की करीबी दोस्त हैं। वहीं रिद्धिमा अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले एक्ट्रेस की मैनेजर रह चुकी हैं।
रवीना के पिता के शव को एम्बुलेंस से उतारा गया। एम्बुलेंस में रवीना भी बैठी थीं। उन्होंने रूढ़िवादी नियमों को तोड़ते हुए खुद पिता के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया निभाई। उनके साथ उनके पति अनिल थडानी और भाई राजीव टंडन भी साथ थे।
रवि टंडन का तड़के 3.45 बजे निधन हुआ। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। वह उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। पिता के निधन पर रवीना टंडन ने भावुक पोस्ट लिखा- ‘आप हमेशा मेरे साथ चलेंगे, मैं हमेशा आपके जैसी रहूंगी। मैं कभी आपका साथ नहीं छोडूंगी। लव यू पापा।’
रवि टंडन की फिल्में
रवि टंडन ने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों का निर्देशन किया है। इनमें
‘खेल खेल में’, ‘अनहोनी’, ‘नजराना’, ‘मजबूर’, ‘खुद्दार’ और ‘जिंदगी’ है।
उनकी पत्नी का नाम वीना है। रवि और वीना के दो बच्चे राजीव और रवीना हुए।