लखनऊ (मानवी मीडिया): विधानसभा चुनावों के बीच उत्तर प्रदेश में आज से रात का कोरोना कर्फ्यू समाप्त करने की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही दुकानों के खुलने पर लगी बंदिशें भी समाप्त हो गई हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर यह आदेश जारी किया गया है। अभी तक रात के 11 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू जारी था जिससे दुकानें और रेस्टोरेंट 11 बजे तक बंद हो जाते थे
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस अब लगातार कम होते जा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार ने भी कोरोना को लेकर लगाई पाबंदियां कम करना शुरू कर दिया है। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने आदेश जारी कर दिए हैं। रात का कोरोना कर्फ्यू समाप्त करने की घोषणा कर दी गई है।
पूरे देश में अब कोरोना के केसों में भारी कमी आ गई है। राज्य में शनिवार को महज 22,270 संक्रमित मिले हैं। ऐसे में विभिन्न राज्य सरकारों ने भी अपने यहां कोविड को लेकर लगाई गई पाबंदियों में ढील देनी शुरू कर दी है। बात यूपी की करें तो कोविड केस कम होने पर सूबे में स्कूल भी खोल दिए गए हैं।