➡कौशांबी- केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का बयान,10 मार्च को केशव जी जीत का सेहरा पहनेंगे- अनुप्रिया, केशव मौर्य की जीत में अपना दल का योगदान होगा, केशव मौर्य की जीत में BJP से ज्यादा दम हम लगाएंगे,अनुप्रिया की बहन पल्लवी पटेल सिराथू से लड़ रहीं चुनाव,समाजवादी पार्टी ने पल्लवी पटेल को प्रत्याशी बनाया है।
➡कौशांबी- बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का बयान,मोदी जी ने मुस्लिम बहनों का दर्द समझा-नड्डा,सपा सरकार ने बिजली कभी नहीं दी थी-नड्डा,सौभाग्य योजना से घर घर बिजली पहुंची-नड्डा,गुंडई तो सपा का पर्यायवाची है- जेपी नड्डा,गुंडई तो बहुत छोटी बात है इनके लिए-नड्डा,ये राष्ट्र द्रोहियों को समर्थन देने वाले हैं- नड्डा।
➡अमरोहा- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का अमरोहा दौरा, बीजेपी बांटने की राजनीति नहीं करती-राजनाथ, हम समाज को तोड़कर राजनीति नहीं करते-राजनाथ, राहुल गांधी जनता को गुमराह कर रहे-राजनाथ, राहुल गांधी विदेश नीति पर सवाल कर रहे-राजनाथ, कांग्रेस को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए-राजनाथ, कांग्रेस की गलतियों को हम सुधार रहे हैं-राजनाथ, बीजेपी देशहित में काम कर रही- राजनाथ सिंह, राष्ट्र के निर्माण में बीजेपी जुटी है- राजनाथ सिंह, आज वैश्विक स्तर पर भारत मजबूत हुआ-राजनाथ
➡कानपुर- महाराजपुर में मंत्री सतीश महाना की जनसभा, जनसभा में ग्रामीणों ने आवारा जानवर छोड़े, आवारा जानवर देखकर मंत्री सतीश महाना बोले, एक साथ इतनी गौमाता देखकर खुशी हुई- महाना, लेकिन जिसने शरारत की उसपर कार्रवाई हो- महाना
➡देवरिया- बीजेपी प्रत्याशी शलभ मणि त्रिपाठी जनसंपर्क कर रहे, जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील की, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही समेत कई लोग मौजूद, सदर विधानसभा से BJP प्रत्याशी हैं शलभ मणि त्रिपाठी।
➡औरैया- भारत समाचार की खबर का असर, प्रधान के पति की गुंडई का मामला, प्रधान पति को गिरफ्तार किया गया, गांव में वोट मांगने पर दी थी धमकी, सहार ब्लॉक के बहादुरपुर पंचायत का प्रधान पति, बेला थाना में दर्ज हुआ मुकदमा।
➡वाराणसी- एमएलसी चुनाव के लिए नामंकन कल, सुबह 11 से दोपहर 3 तक होगा नामंकन, नामांकन को लेकर जनपद में तैयारियां हुई पूरी, वाराणसी, चंदौली और भदोही के लिए 11 फ़रवरी तक होगा नामांकन, तीन जिलों के लिए 26 बूथों पर होगी वोटिंग।
➡बुलंदशहर- बुलंदशहर के डिबाई में गृह मंत्री अमित शाह, सपा एक जाति-धर्म का काम करती है-शाह, 'बीजेपी सबका साथ सबका विकास करती है', 'जेवर एयरपोर्ट से पश्चिमी यूपी का विकास', यूपी में माफिया राज खत्म हुआ – अमित शाह, यूपी में तेजी से विकास हो रहा है– अमित शाह, गांव-गांव,गरीब-गरीब तक योजनाएं पहुंची- अमित शाह, 5 साल में सीएम योगी ने यूपी को बदला- अमित शाह, SP सरकार बनी तो जयंत की जगह आजम लेंगे- शाह, अखिलेश बाबू आप कुछ नहीं कर सकते हैं- अमित शाह, मोदी सरकार राम मंदिर बनवा रही है– अमित शाह, आज गांव में 22 घंटे बिजली मिल रही है– अमित शाह
➡कौशाम्बी- कौशाम्बी के सिराथू में बीजेपी की जनसभा, डिप्टी सीएम केशव मौर्य के पक्ष में जनसभा, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा,धर्मेंद्र प्रधान मौजूद, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी मंच पर मौजूद, जनता का फिर से आशीर्वाद मिलेगा- केशव, जनता का प्यार और समर्थन मिल रहा-केशव, मेरे लिए मेरा कार्यकर्ता भगवान स्वरूप-केशव, कार्यकर्ताओं ने परिश्रम की पराकाष्ठा की-केशव, बीजेपी मतलब सबका साथ सबका विकास-केशव, सिराथू में जनता-कार्यकर्ता ही प्रत्याशी है-केशव, कौशाम्बी की जनता-कार्यकर्ता पर पूरा भरोसा-केशव, यहां एक-एक जनता,कार्यकर्ता प्रत्याशी है- केशव, BJP का मतलब सबका साथ सबका विकास- केशव, सभी कार्यकर्ता प्रत्याशी की तरह मेहनत करेंगे-केशव
➡गाजियाबाद- बीएसपी अध्यक्ष मायावती का संबोधन, एक बार फिर BSP सरकार बनाएंगे-मायावती, BSP ने सर्वसमाज के लोगों को टिकट दिया, कांग्रेस गलत नीतियों से खत्म हुई-मायावती, BSP पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी-मायावती, यूपी में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं-मायावती, 403 सीटों पर BSP अकेले चुनाव लड़ रही है, कांग्रेस जातिवादी राजनीति करती है-मायावती, सपा की सरकार में गुंडाराज फैला था-मायावती, डीजल पेट्रोल की कीमतों से जनता परेशान है, चुनाव के बाद पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ जाएंगे, दलितों के साथ सौतेला रवैया- मायावती।
➡मथुरा- मुठभेड़ के दौरान 2 शातिरों को किया गिरफ्तार, प्रस्तावक की हत्या के शूटरों को किया गिरफ्तार, दो शूटर सहित पांच लोगों को किया गिरफ्तार, मुठभेड़ के बाद देर रात गिरफ्तार किया गया, कार,बाइक, पिस्टल, जिंदा कारतूस किया बरामद, कोसीकला क्षेत्र में हुई थी गोलियों से भूनकर हत्या।
➡ग्रेटर नोएडा- पुलिस ने 4 शातिर कार चोरों को पकड़ा, कार समेत लगभग 2 दर्जन कटी कारें बरामद, क्रेन समेत अन्य चोरी करने के उपकरण बरामद, 2.80 लाख रुपए की नगदी भी बरामद की, बीटा टू पुलिस ने कार चोर गैंग का किया खुलासा।
➡लखीमपुर- विधायक योगेश वर्मा का वीडियो वायरल मामला,पुलिसकर्मियों को धमकी दे रहे थे विधायक,मामले को लेकर चुनाव आयोग ने रिपोर्ट तलब की,10 मार्च के बाद देख लेने की धमकी दे रहे थे,पुलिस लाइंस का वीडियो हुआ था वायरल।
➡हमीरपुर- रिवॉल्वर से फायरिंग करते किशोर का वीडियो वायरल, भाजपा के ज़िला अध्यक्ष के बेटे का वीडियो वायरल, आचार संहिता लागू होने के बाद भी असलहे का प्रदर्शन, भाजपा के ज़िला अध्यक्ष है ब्रज किशोर गुप्ता।
➡सुलतानपुर- बीजेपी सांसद मेनका गांधी आज पहुंचेंगी सुल्तानपुर, शाम 4 दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुंचेंगी मेनका, शास्त्री नगर आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी, 4 से 6 फरवरी तक अलग-अलग गांव में करेंगी भ्रमण।
➡बदायूं- सपा प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज हुआ, बिना अनुमति की बैठक पर मुकदमा दर्ज, पूनम लॉन में चल रहा था कार्यक्रम, पूनम लॉन को पुलिस ने सील किया सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का मामला।
➡दिल्ली- संयुक्त किसान मोर्चा की कोऑर्डिनेशन कमेटी की PC,यूपी चुनाव को लेकर कोऑर्डिनेशन कमेटी की प्रेसवार्ता,राकेश टिकैत,डॉ दर्शनपाल, योगेंद्र यादव साथ मौजूद,21 जनवरी को किसान विश्वासघात दिवस मनाएंगे-योगेंद्र,सरकार से पांच बिंदुओं पर सहमति बनी थी- योगेंद्र,जिसको अभी तक सरकार ने पूरा नहीं किया है- योगेंद्र,‘MSP पर कमेटी नहीं बनी,दर्ज केस वापस नहीं लिए गए’,यूपी,उत्तराखंड चुनाव में हम भूमिका निभाएंगे- योगेंद्र यादव,UP किसान मोर्चा की बैठक में 41 संगठन शामिल हुए।
➡दिल्ली- किसान नेता राकेश टिकैत का बयान, बजट से किसानों को बहुत उम्मीद थी-टिकैत, गांव गांव में हम लोगों को पर्चा बाटेंगे-टिकैत, किसान अपनी बात सरकार तक पहुंचाएं-टिकैत, यूपी में गन्ने का भुगतान भी समस्या है-टिकैत, MSP पर भी खरीद नहीं हो रही है- टिकैत, यूपी में किसान मोर्चा के 10 प्रोग्राम तय हुए है, किसान मोर्चा BJP के खिलाफ प्रचार करेगा-टिकैत, गोरखपुर में हरियाणा किसान संगठन प्रचार करेगा, यूपी के 9 शहरों में प्रचार करेगा किसान मोर्चा, किसी राजनीतिक पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे-टिकैत।
➡दिल्ली- किसान नेता राकेश टिकैत का बयान,बजट से किसानों को बहुत उम्मीद थी-टिकैत,गांव गांव में हम लोगों को पर्चा बाटेंगे-टिकैत,किसान अपनी बात सरकार तक पहुंचाएं-टिकैत,यूपी में गन्ने का भुगतान भी समस्या है-टिकैत,MSP पर भी खरीद नहीं हो रही है- टिकैत,'यूपी में किसान मोर्चा के 10 प्रोग्राम तय हुए है'।