लखनऊ में राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 18, 2022

लखनऊ में राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि

 

लखनऊ (मानवी मीडिया)राजाजीपुरम ई ब्लॉक चौराहे पर आयोजित जनसभा में राजनाथ सिंह  ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों को यह सोचना चाहिए कि आप प्रदेश को कहां ले जा रहे हैं, कांग्रेस के लोगों को भी यह सोचना चाहिए कि देश के साथ क्या कर रहे हैं सेना के जवानों का मनोबल तोड़ दिया। जाति पंथ और मजहब की बात करते हुए आरोप लगाते हैं। राम मंदिर हम बनाते हैं तो उसके लिए आरोप लगाते हैं, क्या यह सच नहीं है कि अयोध्या की धरती पर बाबर ने आकर मंदिर को तोड़ा था। हम इस बात की, आरोप की चिंता नहीं करेंगे बल्कि डंके की चोट पर राम मंदिर बनाएंगे। लेकिन कहीं पर कोई मस्जिद बनाता है, गिरजाघर बनाता है तो भाइयों और बहनों हम देखेंगे कि उसमें भी बाधा नहीं होनी चाहिए, वह भी बने। हर चीज को राजनीतिक नजरिए से देखा जाएगा तो देश का क्या होगा आप  पढ़े लिखे हैं इन सब चीजों पर गंभीरतापूर्वक विचार करिए मैं हाथ जोड़कर  अपील करता हूं कि मैं हिंदू मुसलमान और ईसाइयों सभी से अपील करता हूं कि इन सोचो से निकलिए पश्चिमी विधानसभा में  अंजनी  श्रीवास्तव  की जीत में रिकॉर्ड कायम करिए।

दो चरणों के चुनाव हुए हैं और किसी भी सर्वेयर से आप पूछ लीजिए इतनी बात पक्की है कि भारतीय जनता पार्टी फिर से उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। सोच समझ कर फैसला कीजिए मैं आप लोगों से अपील करता हूं हम लोग कहते हैं कि डंके की चोट पर सरकार बनेगी जबकि समाजवादी सरकार कहती है कि दंगे की नोक पर सरकार बनेगी। यह आप सभी को विचार करना चाहिए कि समाजवादी पार्टी और अन्य सरकारों के समय में ही दंगे होते हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में दंगे नहीं होते इन पर भी विचार करिए हम इंसाफ करते हैं इसलिए दंगे नहीं होते हैं और आप ध्रुवीकरण की राजनीति करते हैं अपने को समाजवादी कहते हैं समाजवादी पार्टी को समाजवाद छुआ तक नहीं है समाजवादी होता है जो भय और भूख से लोगों को आजादी दिलाई इनकी सरकार रही है इन से पूछिए कि कितने गरीबों को भय और भूख से आजादी दिलाई है सचमुच यदि कोई समाजवादी है तो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाजवादी हैं 80 करोड़ लोगों को महीने में दो बार मुफ्त राशन दुनिया के किसी भी देश में नहीं मिला हर घर में नल और नल में जल हिंदुस्तान में पहाड़ में भी एक घर ऐसा नहीं बचेगा जहां गरीब से गरीब व्यक्ति के घर में नल ना पहुंचे जलना पहुंचे आयुष्मान भारत कार्ड की योजना सबको मिलेगी।

अंजनी श्रीवास्तव को विधायक बनने के बाद यह ध्यान देना है कि सबसे पहले गरीबों का यह कार्ड बने 10 करोड़ लोगों को देश में एक कार्ड मिल चुका है मैं जो यह गलत बता रहा हूं तो आप अवश्य लिखेगा कि राजनाथ सिंह ने गलत बोला और मैं यह इसलिए कह रहा हूं कि मैंने जब राजनीति की है जनता की आंखों में धूल झोंक कर राजनीति नहीं की है और आयुष्मान भारत एक ऐसी योजना है कि आप देश के किसी भी कोने में बीमार पड़ेंगे तो आपको ₹500000 तक का इलाज मुफ्त मिलेगा दुनिया के किसी भी देश में ऐसी योजना नहीं है इसलिए मैं आप लोगों से अपील करना चाहता हूं की एक भी वोट बचना नहीं चाहिए घर में और पवित्र कार्य मानकर आप निकलिए आप भी 2 दिन का समय दीजिए और आम लोग भी जो राजनीतिक जीवन में कार्य नहीं करते हैं उनसे भी मेरा अनुरोध है कि लोगों में किसको वोट देना चाहिए किसको नहीं देना चाहिए इसके प्रति जागरूक करना भी यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है और उसका निर्वाहन हमें करना चाहिए। अंजनी कुमार श्रीवास्तव कैसे हैं क्या है इसके विषय में मुझे बताने की आवश्यकता नहीं है वह अत्यंत शरीफ ,भले और नेक इंसान हैं यह सभी को ज्ञात है और इतना पक्का भरोसा रखिएगा हम आपके भरोसे को टूटने नहीं देंगे।

जो आज है वह कल नहीं रहेगा जो कल था वह आज नहीं है आने-जाने का सिलसिला चलता रहेगा लेकिन हम हैं और हम ही रहेंगे यह भी भ्रम पलता रहेगा यह भ्रम भी होना नहीं चाहिए।

रामदास अठावले ने कहा अंजनी श्रीवास्तव जी को की भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं। लखनऊ पश्चिम में आया हूं आप सभी लोगों को बताने के लिए पश्चिम लखनऊ में घूम रहा हूं श्रीवास्तव को जिताने के लिए।  भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है जिस पार्टी ने समाजवादी पार्टी की खटिया खड़ी की है जिस पार्टी ने कांग्रेश पार्टी को हटा दिया है राहुल गांधी संसद में और बाहर उल्टा सीधा बोलते हैं राहुल गांधी जी को मालूम नहीं है नरेंद्र मोदी कौन है राजनाथ सिंह कौन है और मैं कौन हूं, आ गई है नरेंद्र मोदी जी की आंधी फिर कैसे बनेंगे प्रधानमंत्री राहुल गांधी?  अखिलेश यादव के दिन चले गए हैं उनका यहां का मुख्यमंत्री बनना बहुत मुश्किल काम है। योगी के हाथों में सत्ता देने के लिए यूपी की जनता तैयार है योगी आदित्यनाथ  ने  गुंडाराज खत्म किया है लोगों ने योगी  को सत्ता देने का मन बनाया है। लखनऊ की 9 सीटें बीजेपी जीतेगी।

दिनेश शर्मा ने कहा आजादी के बाद का पहला चुनाव है उत्तर प्रदेश की जनता लड़ रही है। यह प्रदेश की जनता स्वयं चुनाव लड़ रही है। उत्तर प्रदेश में 43 लाख आवास दिए हैं ,शौचालय मिले है,राशन सबको मिला है हिंदू को भी मिला है मुसलमान को भी मिल रहा है।  कुछ लोग सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ कर चुनाव जीतने का सपना देख रहे हैं।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि पश्चिम विधानसभा प्रत्याशी अंजनी श्रीवास्तव के समर्थन में राजाजीपुरम ई ब्लॉक चौराहे पर आयोजित विशाल जनसभा में केंद्रीय मंत्री  रामदास अठावले, उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा , महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा,महापौर संयुक्ता भाटिया नगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी अतुल दिक्षित शरद बाजपेई विधानसभा प्रभारी ,

मंडल अध्यक्ष अरविंद मिश्रा, अजय सोनी महेंद्र राजपूत वीरेंद्र सिंह ,

 पार्षदगण वाह बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।



प्रवीण गर्ग 

मीडिया प्रभारी

9305108811

9455102233

Post Top Ad