लखनऊ (मानवी मीडिया)समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ ने तीसरे चरण के चुनाव प्रचार की शुरुआत मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र से की। करहल से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी हैं। सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल शरद शरन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में फौजियों ने करहल विधानसभा क्षेत्र के बरनाहल, अलीगंज एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर लोगों से अखिलेश यादव को भारी मतों से जिताने की अपील की। पूर्व सैनिकों ने लोगों को समाजवादी पार्टी द्वारा वचन पत्र में किए गए वादों को बताया। बाज़ारों में दुकान और निवासियों को समाजवादी पार्टी के वचन पत्र के पर्चे बाँटे। सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारीयों ने लोगों से सर्व धर्म समभाव की भावना के साथ प्रदेश में श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में विकासवादी सरकार बनवाने में सहयोग करने की अपील की।
समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सैनिक प्रकोष्ठ इसी प्रकार चुनाव के अंतिम चरण तक हर शहर, कस्बे में जाकर जनता से समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए जनता से वोट देने को अपील करेगा। उन्होंने लोगों को बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। समाजवादी पेंशन फिर शुरू होगी। सभी फसलों की एमएसपी दी जाएगी। सरकारी विभागों में रिक्त लाखों पदों पर नौजवानों की भर्तियां होंगी। किसानों को सिंचाई मुफ्त होगी। 2 बोरी डीएपी और 5 बोरी यूरिया दी जाएगी। महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों और छात्राओं को मुफ्त सरकारी बसों में यात्रा की सुविधा होगी।