नई दिल्ली (मानवी मीडिया) फाइनेंशियल सर्विस ऐप इन दिनों काफी विवादों का सामना कर रही है. यह ऐप बिना सिक्योरिटी के लोन प्रोवाइड कराने के मामले में चर्चित है. अब से कुछ दिनों पहले भी Dhani ऐप के जरिए एक अलग तरीके के फ्रॉड की खबरें आई थीं.
बिना लोन लिए डिफॉल्टर हो रहे यूजर
इस केस में उजागर हुआ कि लोगों को पता तक नहीं है और उनके पैन कार्ड पर कंपनी ने किसी और को लोन दे दिया है. ऐसे में लोगों की चिंताएं काफी बढ़ गई हैं और लोगों के जहन में सवाल है कि कहीं उनके पैन कार्ड का भी तो गलत इस्तेमाल नहीं हो रहा है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कुछ आसान तरीके जिनके जरिए आप घर बैठे मिनटों में चेक कर सकते हैं कि आपके पैन कार्ड पर लोन इशू हुआ है या नहीं.
तमाम लोगों के साथ हो रहा फ्रॉड
Twitter पर एक यूजर ने तमाम स्क्रीनशॉट्स के जरिए बताया कि कंपनी ने उसे लोन दे दिया है. लोन के लिए उसी यूजर का पैन नंबर यूज हुआ है और एड्रेस बिहार व उत्तर प्रदेश का है. यूजर ने लिखा कि बिना लोन लिए ही वह डिफॉल्ट हो चुका है. उसने हैरानी जाहिर करते हुए पूछा कि कैसे किसी और के नाम व पैन पर कोई दूसरा इंसान लोन ले सकता है, जबकि उसे इसकी भनक तक नहीं लगी. इसके बाद इस तरह के ट्वीट्स की बाढ़ आ चुकी है. सैकड़ों यूजरों ने बताया कि उनके भी पैन पर लोन का फ्रॉड हो चुका है.
आप भी चेक करें, कहीं आपके साथ भी तो नहीं हुआ फ्रॉड
आपके नाम पर कितने लोन अकाउंट हैं, इसकी जानकारी क्रेडिट स्कोर रिपोर्ट से मिलती है.
रिपोर्ट चेक करने के लिए किसी क्रेडिट ब्यूरो की सर्विस लेने की जरूरत पड़ेगी.
आप ट्रांसयूनियन सिबिल, इक्विफैक्स, एक्सपीरियन या सीआरआईएफ हाई मार्क जैसे ब्यूरो की सर्विस ले सकते हैं.
SBI कार्ड, Paytm, बैंक बाजार आदि भी ब्यूरो के साथ साझेदारी कर रिपोर्ट चेक करने की सुविधा देते हैं.
इनमें से जो भी ऑप्शन आसान लगे, उसे चुन लें.
संबंधित पोर्टल या ऐप पर क्रेडिट स्कोर चेक करने का ऑप्शन खोजें.
एसबीआई कार्ड जैसे कुछ ऐप फ्री में स्कोर चेक करने की सुविधा देते हैं. इसके लिए एसबीआई का क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है.
अन्य यूजर अपनी सुविधा के हिसाब से कोई प्लान चुन सकते हैं. इससे आपको बराबर नजर बनाए रखने में मदद मिलेगी.
डेट ऑफ बर्थ , मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पैन नंबर जैसी कुछ जानकारियां देकर आपका अकाउंट बन जाएगा.
अब आप लॉगिन कर रिपोर्ट एक्सेस कर सकते हैं. रिपोर्ट में दिख जाएगा कि आपके नाम पर कितने लोन लिए गए हैं.
अगर ऐसा कोई लोन दिखे, जो आपने नहीं लिया तो तत्काल इसकी शिकायत करें. यह शिकायत इनकम टैक्स की वेबसाइट पर की जा सकती है.
सनी लियोन के साथ भी हुआ फ्रॉड
गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेत्री Sunny Leone ने भी Twitter पर जानकारी दी कि उनके पैन पर भी किसी और को लोन दे दिया गया है. यह फ्रॉड किसी और ने उनके नाम पर किया है. बिना कर्ज लिए ही इन लोगों का क्रेडिट स्कोर खराब हो गया.
Dhani ने भी खुद की शिकायत
मामला तूल पकड़ने के बाद Dhani ने लोगों को बताया कि यह फ्रॉड गलत दस्तावेजों के आधार पर KYC कर किया गया. Dhani ने आशंका जाहिर की है कि फ्रॉड करने वालों ने क्रेडिट ब्यूरो से दूसरों के पैन कार्ड की जानकारी हासिल की होगी. फिलहाल इस मामले में संबंधित लॉ इंफॉर्समेंट एजेंसीज के पास शिकायतों का तांता लगा हुआ है. Dhani ने भी अपनी ओर से पुलिस में शिकायत की है.