नई दिल्ली (मानवी मीडिया): बजट पेश होने के दूसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 745 अंक की तेजी के साथ 59,608 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक भी दिन भी हरे निशान पर कारोबार करने के बाद अंत में 215 अंक की जबरदस्त बढ़त लेते हुए 17,792 के स्तर पर बंद हुआ।
इससे पहले आज शेयर बाजार ने हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की थी। सेंसेक्स 499 अंक उछलकर, जबकि निफ्टी 17700 के पार खुला था।
गौरतलब है कि बजट के दिन मंगलवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुलकर अंत में हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 848 अंक या 1.46 फीसदी की बढ़त लेकर 58,862 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 237 अंक की तेजी के साथ 17,576 के स्तर पर बंद हुआ था।