खुफिया दस्तावेज लीक करने के आरोप में एनआईए ने अपने ही अधिकारी को किया गिरफ्तार - - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 18, 2022

खुफिया दस्तावेज लीक करने के आरोप में एनआईए ने अपने ही अधिकारी को किया गिरफ्तार -


नई दिल्ली(मानवी मीडिया): राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से कनेक्शन के आरोप में शिमला के एसपी अरविंद दिग्विजय नेगी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार इस पुलिस अधिकारी पर खुफिया जानकारी लीक करने का आरोप है। वहीँ, एसपी के अलावा एनआईए ने 5 अन्य लोगों को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है। एनआईए के प्रवक्ता से मिली सूचना के अनुसार भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 2011 बैच में पदोन्नत नेगी को पिछले साल छह नवंबर को  राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) द्वारा दर्ज एक मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एनआईए 6 नवंबर 2021 में दर्ज हुए ओवर ग्राउंड वर्कर्स नेटवर्क केस की जांच कर रही है। इसमें लश्कर के आतंकियों को लोकल सपोर्ट मुहैया कराने के मामले की जांच चल रही है। इन आतंकियों को भारत में खौफनाक वारदातों को अंजाम देने के लिए मदद पहुंचाई जाती थी। अब तक एजेंसी ने केस में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान एजेंसी ने आरोपी नेगी की भूमिका संदिग्ध पाई थी। प्रवक्ता ने बताया कि एनआईए से लौटने के बाद शिमला में तैनात नेगी की भूमिका की जांच की गई और उनके घरों की तलाशी ली गई। जिसके बाद शिमला के एसपी अरविंद दिग्विजय नेगी की पहचान साबित की गई। अधिकारी पर सीक्रेट दस्तावेजों को लीक करने का भी आरोप है। नेगी ने ओवर ग्राउंड वर्कर्स के साथ इन दस्तावेजों को शेयर किया था, जिसका लश्कर के साथ कनेक्शन है।

Post Top Ad