मुंबई (मानवी मीडिया): पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस का एक बयान खासा चर्चा में है। अमृता ने दावा किया कि मुंबई में होने वाले कुल तलाकों के 3 फीसदी तलाक मुंबई के ट्रैफिक जाम की वजह से होते हैं। उनका तर्क है कि ट्रैफिक जाम में फंसने से लोग परिवार को समय नहीं दे पाते। अमृता ने यह बयान कैंसर दिवस पर भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के दाैरान किया। अमृता ने कहा कि आप यह भूल जाइए कि मैं देवेंद्र फडणवीस की पत्नी हूं। मैं एक आम नागरिक की हैसियत से ट्वीट करती हूं।
ट्रैफिक जाम से कई बार मैं भी परेशान हो जाती हूं। इस दौरान अमृता फडणवीस ने राज्य की महाविकास अघाड़ी सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह महाविकास नहीं बल्कि महावसूली सरकार है और यह बात मैं ही सिर्फ नहीं कर रही बल्कि पूरी दुनिया कर रही। उन्होंने कहा कि मुंबई में कई ऐसे मुद्दे हैं जहां सरकार ध्यान नहीं दे रही। मुंबई में सड़क, ट्रैफिक और एसटी कर्मचारियों की समस्या है। सरकार का ध्यान इन सब से हटकर खुद की जेब भरने पर है।