लखनऊ (मानवी मीडिया)-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद के ध्रुवीकरण की बदौलत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानसभा चुनावों में दो तिहाई से ज्यादा बहुमत से जीत हासिल कर 10 मार्च को दोबारा सरकार बनाने जा रही है। योगी ने शनिवार को ‘यूनीवार्ता’ के साथ विशेष साक्षात्कार में कहा कि विधानसभा चुनावों में जनता जनार्दन का मुक्त हस्त से समर्थन भाजपा को मिल रहा है। वास्तव में यह चुनाव 80 बनाम 20 का है, मतलब 80 फीसदी सीटें भाजपा को मिल रही हैं। भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है। लोग विपक्षी दलों की जाति धर्म की राजनीति को अब नकार कर चुके हैं और विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद के रास्ते पर चलने वाली भाजपा को दोबारा जनादेश मिलना तय हो चुका है।
मुख्यमंत्री का चेहरा लेकर चुनाव लड़ने से संबंधित पूछे गये एक सवाल पर उन्होंने कहा,“ मैं पार्टी का एक सामान्य कार्यकर्ता हूं। चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में लड़ा जा रहा है। पार्टी ने मुझे प्रदेश में सेवा करने का अवसर दिया है तो मुझे अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने प्रस्तुत करना होगा जो मैं कर रहा हूं। जनता अगले पांच साल के लिये बीजेपी को अवसर दे। यही इच्छा है।” चुनाव परिणामों में जातिगत समीकरणों के असर की संभावनाओं को सिरे से नकारते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि जाति, मत, मजहब की बात तब आती है कि जब पार्टी या नेता जन विश्वास पर खरा न उतरा हो। वर्ष 2014 के बाद देश की राजनीति को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद के एजेंडे ने जातिवाद के मुद्दे ने हल्का कर दिया है। आज के दिन पूरी राजनीति का ध्रुवीकरण विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद पर केन्द्रित हो चुका है। परिवारवाद, जातिवाद, मत और मजहब की राजनीति समाप्त हो चुकी है। पिछले पांच सालों में प्रदेश के अंदर भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप जिन कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया है, वे व्यापक जनविश्वास का प्रतीक हैं।