लखनऊ:: जाने कल चुनाव पर यातायात/पार्किंग/डायवर्जन व्यवस्था - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 22, 2022

लखनऊ:: जाने कल चुनाव पर यातायात/पार्किंग/डायवर्जन व्यवस्था


लखनऊ (मानवी मीडिया) कल विधानसभा चुनाव पर यातायात/पार्किंग/डायवर्जन व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी:-

कल 23.02.2022 को समय 14:00 बजे से रात्रि 24:00 बजे तक बड़े वाहनो का डायवर्जन/यातायात व्यवस्थाः-

1-फैजाबाद की तरफ से आने वाले भारी वाहन (रोडवेज/बसो को छोडकर) जिन्हें कानपुर/ रायबरेली रोड मटियारी कमता चिनहट होते हुए शहीद पथ कानपुर रोड की ओर नही आ सकेंगे बल्कि यह वाहन जनपद बाराबंकी सतरिख नाका बाराबंकी तिराहे से बाये थाना कोठी, नई सड़क तिराहा से दाहिने हैदरगढ कस्बा चौकी चौराहे से सीधे शिवगढ बछरावा रायबरेली होकर अपने गतंव्य को ओर जा सकेगे। 

2-सुल्तानपुर रोड से आने वाले भारी वाहन (रोडवेज/बसो को छोडकर) गोसाईगंज लखनऊ की ओर नहीं आ सकेगें, बल्कि इन वाहनों को जनपद बाराबंकी थाना क्षेत्र हैदरगढ कस्बा में ही रोका/डायवर्जन किया जायेगा।

3-कमता/चिनहट/गोमतीनगर से आने वाले भारी वाहन (रोडवेज/बसो को छोडकर) अहिमामऊ उतरेठिया शहीद पथ पुल से शहीद पथ होते हुए कानपुर  रोड की ओर नही जा सकेगें, बल्कि यह भारी वाहन अहिमामऊ शहीद पथ पुल सुल्तानपुर रोड से बाये गोसाईगंज तिराहा से दाहिने, मोहनलालगंज कस्बा से सीधे रायबरेली  या जुनाबगंज बनी कानपुर रोड होकर अपने गतंव्य को जा सकेगें।

4-सीतापुर/हरदोई रोड़ से आने वाले वाहन भारी वाहन (रोडवेज/बसों को छोड़कर) बाराबिरवा चौराहा होते हुए कानपुर रोड की ओर नही जा सकेगें। बल्कि यह भारी वाहन बुद्वेश्वर चौराहा/तिकोनिया तिराहे से दाहिने मोहान रोड, कटी बगिया होकर जा सकेगें।

5-रायबरेली रोड से आने वाले वाहन भारी वाहन (रोडवेज/बसो को छोडकर) मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से पीजीआई, उतरेठिया शहीद पथ पुल की ओर नही आ सकेगें, बल्कि यह वाहन गोसाइंगज या जुनाबगंज बनी होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।

6-कानपुर रोड से आने वाले भारी वाहन जुनाबगंज (बनीमोड) से अमौसी एयर पोर्ट शहीद पथ की ओर नही जा सकेगें, बल्कि यह वाहन मोहनलालगंज गोसाईगंज या कटीबगिया मोहान रोड बुद्वेश्वर होकर अपने गंतब्य को जा सकेगें।

कल 23.02.2022 को समय 14:00 बजे से रात्रि 24:00 बजे तक छोटे वाहनो का डायवर्जन/यातायात व्यवस्थाः-

1. उतरेठिया शहीद पथ चौराहा से रमाबाई अम्बेडकर मैदान रैली स्थल की तरफ रांग साइड में किसी भी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।

2. सामान्य यातायात रमाबाई पुलिस चौकी रैली स्थल तिराहे से रैन बसेरा तिराहा या औरगांबाद शहीद पथ अण्डर पास सर्विस रोड होकर नही जा सकेगा बल्कि यह यातायात शहीद पथ के उपर से होकर अपने गंतब्य को जा सकेगा।

3. औरगाबाद शहीद पथ अण्डर पास चौराहे से सामान्य यातायात सर्विस रोड होकर पुलिस चौकी की तरफ नही जा सकेगा बल्कि यह यातायात बिजनौर रोड, ओमेक्स सिटी या न्यू गडौरा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

नोट-सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग के अतिरिाक्त यदि किसी जन-समान्य की चिकीत्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के आभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा ई0वी0एम0 जमा किये जाने के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर- 9454405155, 6389304141 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Post Top Ad