नई दिल्ली (मानवी मीडिया) दिल्ली के सीमापुरी इलाके के एक मकान से गुरुवार को संदिग्ध बैग मिला. बैग की सूचना मिलते ही स्पेशल सेल और NSG की टीम मौके पर पहुंची.
जांच के दौरान बैग में IED होने की पुष्टि हुई. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की हुई है. साथ ही घर के मालिक से पूछताछ जारी है. बताया जा रहा है कि जिस कमरे में बैग मिला, वहां पर 3-4 लोग थे. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वे फरार हो गए.
बताते चलें कि कुछ दिन पहले गाजीपुर मंडी के पास पुलिस को विस्फोटक बरामद हुआ था. इस मामले की जांच के दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को उसके लिंक ओल्ड सीमा पुरी से जुड़ते दिखे.
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए स्पेशल सेल की टीम गुरुवार दोपहर को ओल्ड सीमापुरी की सुनार कॉलोनी में बने एक मकान में पहुंची. वहां पर पुलिस ने एक कमरे का ताला तोड़कर तलाशी ली तो कमरे में एक संदिग्ध बैग बरामद हुआ.
इसके बाद स्पेशल सेल ने NSG को कॉल किया. NSG की टीम ने सीमापुरी में आकर बैग की जांच की तो उसमें IED बरामद हुआ. अगर यह IED किसी भी जगह पर ब्लास्ट कर दिया जाता तो बड़ी संख्या में लोगों की जान जा सकती थी.