यूक्रेन संकट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 27, 2022

यूक्रेन संकट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग


नई दिल्ली (मानवी मीडियारूस और यूक्रेन के बीच तेज होती जंग के बीच हालात खराब हो रहे हैं. जिसका असर अब भारत समेत दुनिया के बाकी देशों पर भी पड़ने लगा है. 

पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

बदली परिस्थितियों में भारत के स्टैंड पर चर्चा करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. इस बैठक में तीनों सेनाओं के अध्यक्षों समेत आला अधिकारियों और मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है.

यूक्रेन में फंसे हैं 20 हजार भारतीय

बता दें कि यूक्रेन में भारत के करीब 20 हजार नागरिक फंसे हुए हैं. इनमें से 18 हजार स्टूडेंट्स हैं, जो वहां पर मेडिकल की पढ़ाई करने गए हुए हैं. भारत के लिए अपने इन नागरिकों की सुरक्षा अहम है. वह रूस और यूक्रेन सरकारों से तालमेल बनाते हुए फंसे हुए नागरिकों को निकालने की कोशिश कर रहा है. फिलहाल 2 बैच में करीब 600 स्टूडेंट्स यूक्रेन से निकाल लिए गए हैं.

भारत का रुख रहा है अब तक न्यूट्रल

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे इस घमासान में अब तक भारत का रुख न्यूट्रल बना हुआ है. हालांकि अमेरिका और ब्रिटेन समेत पश्चिमी देश भारत पर रूस के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बनाए हुए हैं. लेकिन रूस के साथ अपने विशेष संंबंधों को देखते हुए भारत ने इस मामले में रणनीतिक खामोशी ओढ़ रखी है और साफ कर दिया है कि यह मामला जंग के बजाय आपसी बातचीत से ही हल होना चाहिए. 

प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के नेता वोलोदिमीर जेलेंस्की से भी बात की है. भारत ने तनाव कम करने के लिए बातचीत का आह्वान किया है.

Post Top Ad