कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कौन-कौन नेता लखनऊ में डालेंगे वोट - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 22, 2022

कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कौन-कौन नेता लखनऊ में डालेंगे वोट


लखनऊ (मानवी मीडिया)रक्षा मंत्री एवं लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह मंगलवार शाम को लखनऊ पहुंचे। अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि रक्षा मंत्री बुधवार को प्रातः 10:00 बजे स्कॉलर होम स्कूल विपुल खंड गोमती नगर पोलिंग पर  मतदान करेंगे। मतदान के उपरांत कहां से सीखे लखनऊ एयरपोर्ट रवाना होंगे और उसके उपरांत हेलीकॉप्टर से अंबेडकर नगर के लिए प्रस्थान करेंगे जहां विभिन्न विधानसभाओं में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। 

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि डॉक्टर दिनेश शर्मा  उप मुख्यमंत्री  कल प्रातः 10.00 बजे  ,174 लखनऊ मध्य विधानसभा के गोपीनाथ लक्ष्मण दास रस्तोगी इंण्टर कालेज ऐशबाग निकट रामलीला मैदान के कक्ष संख्या 1 में, लखनऊ की प्रथम नागरिक महापौर संयुक्ता भाटिया जी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सिंगार नगर में प्रातः 7:00 बजे,

महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा  प्रातः 9:00 बजे इस्लामिया इंटर कॉलेज, लालबाग पर ,मंत्री एवं कैंट विधानसभा प्रत्याशी बृजेश पाठक  म्युनिसिपल चिल्ड्रन एकेडमी निकट आवास विकास कार्यालय में प्रातः 9:00 बजे ,जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह  कल प्रातः सुबह 9:30 बजे लखनऊ मध्य विधानसभा के बूथ नम्बर 271 पोलिंग स्टेशन चिल्ड्रन पैलेस मुंसिपल स्कूल (माल एवेन्यू आवास विकास मुख्यालय के बगल) में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं मंत्री आशुतोष टंडन 'गोपाल जी' कल  प्रातः 10:00 बजे पोलिंग स्टेशन- प्राथमिक विद्यालय पुलगामा, सौंधी टोला, चौक में,

उत्तर विधानसभा प्रत्याशी विधायक डॉ नीरज बोरा पोलिंग सोया फातिमा, फैजुल्लागंज, सीतापुर रोड पर प्रातः 7:30 बजे

पश्चिम विधानसभा प्रत्याशी अंजनी श्रीवास्तव जगन्नाथ प्रसाद भगवान देवी साहू कन्या महाविद्यालय, मेहंदी गंज में प्रातः 8:00 बजे,

मध्य विधानसभा प्रत्याशी  रजनीश गुप्ता  लाल बहादुर शास्त्री स्कूल बिरहाना पांडे गंज में प्रातः 8:00 बजे मतदान करेंगे।

मंडल में मतदान होने हैं, जिसको लेकर बी.एस.पी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश,  कु0मायावती  बूथ पर जाकर प्रदेश और जनहित के लिए अपना मत समर्पित करेंगी।

*स्थान- चिल्ड्रेन पैलेस मुंस्पिल नर्सरी स्कूल, माल एवेन्यू*

*विधानसभा क्षेत्र- 174 लखनऊ मध्य*

*समय: प्रातः 07:00 बजे

Post Top Ad