नई दिल्ली (मानवी मीडिया)-बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए लोकसभा में मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की। राहुल गांधी ने कहा, राष्ट्रपति का भाषण सच से दूर है। इसमें दो इंडिया के बारे में नहीं बताया गया। 84 फीसदी लोगों की आमदनी घट गई है और वे तेजी से गरीबी की तरफ बढ़ रहे हैं। यूपीए की सरकार ने 23 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला था। यह हमारा आंकड़ा नहीं है। राहुल गांधी जब यह बोल रहे थे तो सत्ता पक्ष के सांसद हंसने लगे। इसपर राहुल गांधी ने कहा, यह हमारा आंकड़ा नहीं है। आप हंसिए। राहुल गांधी ने भाजपा सरकार को कोरोना का वेरिएंट बता दिया। उन्होंने कहा, एक व्यक्ति को हिंदुस्तान के सभी पोट्र्स, पावर, ट्रांसमिशन, माइनिंग, ग्रीन एनर्जी सब दे दिया गया। राहुल गांधी ने अडानी का नाम भी लिया।
उन्होंने कहा, दूसरी तरफ अंबनी जी पेट्रोल केमिकल, ई कॉमर्स में मोनोपॉली बनाए हुए हैं। पूरा का पूरा धन चुने हुए लोगों के हाथ में जा रहा है। राहुल गांधी ने दावा किया है कि भारत में मेड इन इंडिया नहीं हो सकता है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के हरीश द्विवेदी ने लोकसभा में बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 31 जनवरी को संसद के केंद्रीय कक्ष में दोनों सदनों के समवेत सत्र को संबोधित करते हुए सरकार के विकास के इस फार्मूले का उल्लेख किया और बताया है कि किस तरह से देश में सभी वर्गों के हितों के लिए बिना भेदभाव के काम कर रही है।उन्होंने कहा कि सरकार ने देश में सभी वर्गों के लोगों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए उनके लिए 10 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो करोड़ लोगों को घर उपलब्ध कराये, गरीबों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 5 करोड़ रसोई गैस के कनेक्शन दिलाए। इसी तरह से आयुष्मान योजना के तहत 50 करोड़ लोगों को मुफ्त में दवा उपलब्ध कराई गई है। द्विवेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराई है और महामारी को देखते हुए इस योजना को मार्च तक बढ़ाया गया है।