जौनपुर (मानवी मीडिया) : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान जौनपुर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक नदीम जावेद के विरुद्ध शनिवार की रात चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का एक और मुकदमा दर्ज किया गया है।
जौनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. संजय कुमार ने बताया कि जावेद के खिलाफ खेतासराय थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। खेतासराय के थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय की तहरीर के मुताबिक जावेद शनिवार को करीब दो सौ समर्थकों के साथ बिना अनुमति के जुलूस की शक्ल में कई वाहनों के साथ पैदल नारेबाजी करते हुए जनसंपर्क कर रहे थे। उस दौरान वाहनों के हूटर भी बजाये जा रहे थे। इस पर उनकेे खिलाफ आचार संंहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व नदीम जावेद एवं उनके समर्थकों के विरुद्ध शाहगंज और शहर कोतवाली में भी चुनाव आचार संहिता ततथा कोविड-19 गाइड लाइन के उल्लंघन का मामला दर्ज हो चुका है।