मुंबई (मानवी मीडिया): देश की स्वर कोकिला लता मंगेशकर अब हमेशा के लिए जा चुकी हैं। भारत रत्न, स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर रविवार शाम यहां शिवाजी पार्क में पंचतत्व में विलीन हो गया। स्वर कोकिला लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने उनके शव को मुखाग्नि दी। उनकी अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ की गई। गोधुली बेला में सशस्त्र सलामी और पूरे राजकीय सम्मान के साथ लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान, आमिर खान, अनुपम खेर, लिरिसिस्ट जावेद अख्तर सहित पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे थे। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंद्धी उद्धव ठाकरे, उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे, उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार,उनकी पुत्री एवं सांसद सुप्रिया सुले, केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल, भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे, उनकी पत्नी शर्मिला ठाकरे भी इस मौके पर मौजूद
मुख्यमंत्री के पुत्र एवं मंत्री आदित्य ठाकरे, शिवसेना के राज्य सभा सदस्य अनिल देसाई, मुम्बई की महापौर किशोरी पेडनेकर, मुम्बई नगर निगम के आयुक्त इकबाल चहल, पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति सुश्री लता मंगेशकर की अंत्येष्टि में शामिल हुए।
Post Top Ad
Sunday, February 6, 2022
तुम मुझे यूं भुला न पाओगे, पंचतत्व में विलीन हुईं स्वर कोकिला
Post Top Ad
Author Details
.