मुंबई (मानवी मीडिया): महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी भूचाल आ गया है। वहीँ, बीजेपी नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग कर रही है। इस बारे में महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि नवाब मलिक की अब गिरफ्तारी हो चुकी है, उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। हम मांग करते हैं कि वे तुरंत अपना पद छोड़ें। महाराष्ट्र सरकार में कई ऐसे मंत्री हैं, जिन पर कई आरोप हैं। लिस्ट काफी लंबी है, मैं खुद बोलते-बोलते थक जाऊंगा। इस मामले में खुद सीएम उद्धव ठाकरे एक्शन में आ गए हैं। वे आज शाम साढ़े छह बजे एनसीपी प्रमुख शरद पवार के मुलाकात करने जा रहे हैं।
बता दें कि बीती 15 फरवरी को मुंबई में ईडी ने अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों को देखते कई जगहों पर छापेमारी की थी। इसमें दाऊद की बहन हसीना पार्कर का ठिकाना भी शामिल था। बाद में दाऊद के भाई इकबाल कासकर को भी गिरफ्तार किया गया था। अब जांच में सामने ये आया है कि नवाब मलिक की दाऊद इब्राहिम के गुर्गे सरदार शाहवली खान और हसीना पारकर के बॉडीगार्ड सलीम पटेल के साथ कोई डील थी। कुछ महीनों पहले पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी आरोप लगाया था कि नवाब मलिक ने करोड़ों रुपये की प्रोपर्टी सिर्फ 30 लाख रुपये में खान और पटेल से खरीदी थी।