रिटायर्ड चीफ बैंक मैनेजर की हत्या - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 18, 2022

रिटायर्ड चीफ बैंक मैनेजर की हत्या


लखनऊ (मानवी मीडिया):लखनऊ में पुलिस चौकी के पास हुई वारदात, लूटपाट के दौरान बनमाशों ने चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट:- लखनऊ में भारतीय स्टेट बैंक के रिटायर्ड मुख्य प्रबंधक ललित मोहन पांडेय की गुरुवार को हत्या कर दी गयी। बेखौफ बदमाशों ने पुलिस चौकी से चंद कदम दूर उनके घर मे घुसकर लूटपाट की। विरोध करने पर चाकू से गोंदकर उन्हें मार डाला। सनसनीखेज वारदात की जानकारी होते ही लोकल थाने की पुलिस के साथ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर खुद छानबीन करने मौके पर पहुँचे। लेकिन हत्यारों का सुराग नही लगा। अलीगंज के सेक्टर-B स्थित एसबीआइ कालोनी में बैंक से सेवानिवृत कर्मचारी ललित माेहन पांडेय का मकान है। ललित मोहन 2007 में बैंक से सेवानिवृत हुए थे। उनका बेटा पूणे में और बेटी लंदन में रहती है। ललित पत्नी प्रीति के साथ लखनऊ में रहते थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक प्रीति हर रोज की तरह गुरुवार शाम को टहलने जाती गयी थी। प्रीति ने घर के बाहर से ताला बंद कर दिया था। वापस आकर ताला खोला और कमरे में जैसे ही दाखिल हुईं सामने दीवार के सहारे ललित मोहन खून से पड़े थे। पति को इस हालत में देखकर प्रीति की चीख निकल पड़ी। चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और भीतर का नजारा देखकर सन्न रह गए। मड़ियांव पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद अधिकारी वहां पहुंचे। पुलिस ललित मोहन को अस्पताल लेकर पहुँची तो मौत हो चुकी थी। कमरे में खून बिखरा था। भीतर के कमरों में सारा सामान इधर-उधर पड़ा था। बदमाशों ने अलमारी और बेड के सामान बाहर फेंक दिए थे और नकदी व कीमती जेवर लूट ले गया था। पुलिस आशंका जता रही है कि जान बचाने के लिए ललित मोहन ने काफी देर तक संघर्ष किया। घटनास्थल के हालात देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाश गेट पर ताला लगा देख दीवार फांदकर घर में दाखिल हुए। अलीगंज के बेहद पाश कालाेनी में हुई घटना से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। रामराम बैंक पुलिस चौकी से थोड़ी दूरी पर लूट व हत्या की घटना हुई है। कालोनी व आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। प्रीति अभी तक पुलिस को लूट की रकम व जेवर के बारे में जानकारी नहीं दे पाई हैं। सीसीटीवी फुटेज में प्रीति घर के बाहर टहलते देखी गई हैं। पुलिस कई बिंदुओं पर घटना की छानबीन कर रही है। फुटेज के जरिए हत्यारे की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। हालांकि अभी तक बदमाशों की संख्या का पता नहीं चल सका है।

Post Top Ad