अब तक के मुख्य समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 15, 2022

अब तक के मुख्य समाचार

 


➡️ लखनऊ (मानवी मीडिया)➡️ ➡ललितपुर- डकैती के बाद व्यापारी की हत्या का मामला, गिरफ्तारी न होने पर बेटे ने दी चेतावनी, लखनऊ में आत्महत्या करने दी चेतवानी, घटना के बाद  व्यापारियों में भारी आक्रोश, व्यापारियों ने जल्द गिरफ्तारी की मांग की, शहर कोतवाली के देलवारा चौकी की घटना। 

➡लखीमपुर- भाजपा विधायक, प्रत्याशी का ऑडियो वायरल, सदर भाजपा प्रत्याशी योगेश वर्मा का ऑडियो, पूर्व प्रधान को जमकर गाली दे रहे विधायक, पूर्व प्रधान का घर खोदने की भी धमकी दी, सदर विधानसभा के रुखिया का निवासी है पीड़ित।

➡कौशाम्बी- बाइक सवार बदमाशों ने युवक के साथ की लूटपाट, बदमाशों ने बाइक से जा रहे युवक के साथ की लूट, लूट का विरोध करने पर युवक को मारी गई गोली, युवक को एक निजी हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती, कौशाम्बी जनपद के बेरुई गांव के पास की घटना। 

➡लखीमपुर खीरी- किसान राकेश टिकैत का आज कार्यक्रम, पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे टिकैत, 11 बजे प्रेस वार्ता प्रेस वार्ता भी करेंगे टिकैत, सरकार की वादा खिलाफी को लेकर प्रेस वार्ता, शहर के पंजाबी रसोई में टिकैत का कार्यक्रम

➡ललितपुर- नवोदय का छात्र संदिग्ध परिस्थिति में लापता, नवोदय विद्यायल के 10वीं का छात्र लापता, दो दिन परिजन बच्चे की तलाश में जुटे हैं, स्कूल प्रशासन ने पुलिस को दी सूचना, पाली के करमरा गांव निवासी है लापता छात्र।

➡आजमगढ़- प्रॉपर्टी डीलर की हत्या से इलाके में सनसनी, प्रॉपर्टी डीलर की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या, प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर बदमाश हुए फरार, शहर के एलवल का निवासी था प्रॉपर्टी डीलर।

➡बुलंदशहर- व्यापारी के मुनीम के साथ 1.75 लाख की लूट, कलेक्शन कर लौट रहे मुनीम के साथ लूट, पाट व्यापारी की तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी, शिकारपुर के चामुण्डा मंदिर के पास की घटना।

➡मथुरा- रोडवेज बस में भीषण आग लगने का मामला, जिंदा जले व्यक्ति की अब तक शिनाख्त नहीं, पुलिस की टीम व्यक्ति की शिनाख्त में जुटी, मथुरा के पुराने बस स्टैंड का मामला। 

➡अम्बेडकरनगर- युवक का शव मिलने से सनसनी, संदिग्ध परिस्थिति में युवक का मिला शव, सड़क किनारे युवक का शव मिला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बेवाना थाने के पास की घटना।

➡रामपुर- 70 साल के बुज़ुर्ग पर रेप  का आरोप, केस दर्ज कराने को पहुंचे दर्जनों लोग, नाबालिग के पिता ने दी थाने में तहरीर, तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी, रामपुर के थाना सिविल लाइन की घटना। 

➡दिल्ली- दिल्ली पुलिस का प्रतीक चिह्न बदला गया, दिल्ली पुलिस का नया लोगो जारी किया गया, पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने आदेश जारी किया, सभी रैंक के अफसर,स्टाफ वर्दी पर लगाएंगे प्रतीक चिन्ह, दाहिने तरफ नेमप्लेट के ऊपर प्रतीक चिह्न लगाएंगे, लाल और नीले रंग के मिश्रण वाला है प्रतीक चिह्न, प्रतीक चिन्ह के बीच में इंडिया गेट की तस्वीर भी है। 

➡दिल्ली- कनाडा में आपातकालीन अधिनियम को लागू किया गया, PM जस्टिन ट्रूडो ने आपातकालीन अधिनियम लागू किया, कोविड शासन को खत्म करने की मांग में हो रहा प्रदर्शन, मांग को लेकर कनाडा में उग्र विरोध प्रदर्शन चल रहा था, इससे हमारी इकॉनमी,जन सुरक्षा पर भी बन आई है-ट्रूडो, हम अवैध,खतरनाक गतिविधियों को आगे नहीं बढ़ने दे सकते।

Post Top Ad