लखनऊ ( मानवी मीडिया)समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधान सभा चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं के रूप में काम करने वाले अधिकारियों को तत्काल निलम्बित किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि वृद्धों और दिव्यांगों से वोट डलवाने में धांधली के मामले में फतेहाबाद विधानसभा में पोलिंग पार्टी पर, मतदाता की इच्छा के विरूद्ध, खुद ही मनमाना वोट डालने का गम्भीर आरोप लगा है।
इस सम्बंध में एक प्रशासनिक अधिकारी का सरेआम यह कहना कि ‘एक वोट से कुछ होता है क्या‘ बेहद गम्भीर मामला है। आगरा के फतेहाबाद में घटी इस घटना के साथ ही ललितपुर से सहारनपुर तक लोगों से वोटर कार्ड इकट्ठा किए जाने की शिकायतें हैं। कुछ प्रशासनिक अधिकारी भाजपा कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहे हैं।
समाजवादी पार्टी द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त को कई अधिकारियों द्वारा वोटरों को दबाव में लेने की कई शिकायतें भेजी जा चुकी है। उन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जो अधिकारी नौकरी करते हुए भाजपा के लोगों को खुश कर रहे थे, भाजपा उन्हें टिकट दे रही है। चुनाव आयोग से अपेक्षा है कि ऐसे अधिकारियों को चिह्नित करके तुरन्त सस्पेंड करे। वहीं यादव ने अपील की है कि समाजवादी-गठबंधन के सभी समर्थक और कार्यकर्ता वोटिंग के समय पूरी निगरानी रखे।