लखनऊ (मानवी मीडिया) भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेई के समक्ष रविवार को बहुजन समाज पार्टी के नेता, पूर्व मंत्री व मछलीशहर से पूर्व विधायक रहे सुभाष पाण्डेय (जौनपुर) ने अपने समर्थको के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेई ने भाजपा परिवार में शामिल हुए सभी लोगों को पटका पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी भी उपस्थित रहे।
वहीं भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर राष्ट्रीय हिन्दुस्तान किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रशांत ने अपने संगठन का समर्थन पत्र डा. बाजपेई को सौंपा।
भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय पर सभी नवागन्तुकों का भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेई ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव दूसरे चरण को पूर्ण करके तीसरे चरण की ओर बढ़ चला हैं और दो चरणों के रूझान से अखिलेश यादव के चेहरें की रंगत उडी़ हुई हैं। पिछले तीन चुनावों से उत्तर प्रदेश लगातार भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में एकतरफा जनादेश दे रहा हैं और भाजपा की सरकारें लगातार जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप समृद्ध व खुशहाल प्रदेश बनाने के लिए अहर्निश काम कर रहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की प्रदेश भाजपा सरकार अपने संकल्प पत्र के संकल्पों से कहीं अधिक जन-जन के सामाजिक, राजनैतिक उत्थान तथा आर्थिक समृद्धि से समृद्धशाली राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य किया है। प्रदेश में आज मां, बहन, बेटी का सम्मान सुरक्षित, किसान का खेत-खलिहान सुरक्षित, व्यापारी का मान सुरक्षित, जन-जन का अधिकार सुरक्षित हैं वहीं गुंडें, बदमाश, अपराधी, माफिया व शोहदों के लिए कानून का डंडा और योगी का बुल्डोजर हैं। उन्होंने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि जिला स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव में फिर एक बार भाजपा सरकार के संकल्प के साथ जुड़िये और अबकी बार फिर 300 पार का लक्ष्य पूरा कीजिए।