प्रियंका गांधी ने घोषणा पत्र उन्नति विधान किया जारी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 9, 2022

प्रियंका गांधी ने घोषणा पत्र उन्नति विधान किया जारी


लखनऊ (मानवी मीडिया) ◆ किसानों का पूरा कर्ज माफ किया जाएगा, कांग्रेस सरकार बनते के दस दिन में पूरा कर्ज माफ

◆ 2500 में गेंहूँ/धान, 

◆ कोरोना काल का बिजली बकाया माफ

◆ कोरोना पीड़ितों को 25000 रुपये दिए जाएंगे

◆ 20 लाख सरकारी नौकरी दी जाएंगी

◆ कोई भी बीमारी हो 10 लाख तक इलाज सरकारी खर्चे पर

◆ आवारा पशुओं से पीड़ितों को प्रति एकड़ 3 हजार रुपये.

◆ 10 वीं और 12 वीं पास बेटियों को स्मार्ट फोन, स्कूटी

◆ गांव के तालाबों सहित जलाशयों का मानचित्रण और पंजीकरण

◆ सूक्षम और लघु उद्योग के लिए क्रेडिट गांरन्टी फंड ट्रस्ट के तहत गांरटी मुक्त लोन

◆ आउट सोर्सिंग बंद और संविदा रोजगार को युक्ति संगत बनाया जाएगा

◆ स्कूलों में मिड-डे मील बनाने वाले रसोयुओं को मानदेय 5000 

 ◆ ध्वनि प्रदूषण, वायु प्रदूषण कम करने को इलेक्ट्रॉनिक सरकारी वाहनों को बढ़ावा

◆ सौर्य ऊर्जा को बढ़ावा, सौर्य बिजली उत्पादकों से 4.5 रुपये यूनिट खरीद की जाएगी

◆ भगवान परशुराम जयंती पर अवकाश घोषित होगा

Post Top Ad