मुंबई(मानवी मीडिया): तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने आज मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। यह भेंट भाजपा की कथित 'जन विरोधी' नीतियों के लिए उनके अभियान का हिस्सा है। इस मुलाकात के बाद के चंद्रशेखर राव कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का बहुत ही गलत तरीके से दुरुपयोग किया जा रहा है, हम इसकी निंदा करते हैं। केंद्र सरकार को अपनी नीति बदलनी चाहिए। ऐसा न करने से उन्हें नुकसान होगा। देश ने ऐसी कई चीजें देखी हैं। उन्होंने आगे कहा,'हमारी बैठक का अच्छा परिणाम आपको बहुत जल्द देखने को मिलेगा। मैं उद्धव जी को तेलंगाना आने के लिए आमंत्रित करता हूं।'
जानकारी के मुताबिक ठाकरे से मुलाकात के बाद राव ने शरद पवार के आवास पर उनसे मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने राष्ट्रीय राजनीति से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। वही, राव को ठाकरे ने पिछले हफ्ते फोन कर आमंत्रित किया था। ठाकरे ने भाजपा की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ और संघीय भावना को बनाए रखने के लिए राव की 'लड़ाई' को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा है कि राव से मिलने के बाद इस मुद्दे पर भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा की जाएगी।