लता मंगेशकर तो अमर है: राम नाईक - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 6, 2022

लता मंगेशकर तो अमर है: राम नाईक


मुंबई, (मानवी मीडिया)रविवार: “कर्मठ राष्ट्रप्रेमी और पूरी दुनिया की अनेकानेक पीढ़ीओं पर अपनी मीठी आवाज की जादू छानेवाली भारतरत्न गानकोकिला  लता मंगेशकर तो अमर है.”, ऐसे भावभीनी शब्दों में उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल  राम नाईक ने  लता मंगेशकर को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए.
“लता जी के संगीत के करोड़ों प्रशंसों में से मैं एक!  उनके संगीत के बारे में जितना कहा जाए वह कम ही होगा.  व्यक्तिगत तौर पर संगीत की तरह उनके कर्मठ राष्ट्रप्रेम से भी मैं अभिभूत हूं.  दुश्मन राष्ट्रों से युद्ध का समय हो या नैसर्गिक आपदा का या फिर जनता के आरोग्य के लिए कुछ करने की बात हो लता जी मुक्त हस्त से देती आयी हैं.  स्वयं मैंने 1950 के दशक में लता जी ने तत्कालीन भारत सरकार अनुकूल न होते हुए भी दादरा – नगर हवेली की स्वतंत्रता संग्राम के लिए किस तरह धन इकठ्ठा किया यह जानता हूं.  दादरा – नगर हवेली की स्वतंत्रता का स्वर्ण महोत्सव का क्षण हो यां फिर स्व. सुधीर फडके के ‘वीर सावरकर’ चित्रपट के विशेष प्रसारण में शामिल होने दिल्ली आयी लता जी जब मेरे निवास पधारी वह पल हों; मेरे लिए उनके निकट सानिध्य के वें पल हमेशा अनमोल रहेंगे.  मेरी लता दीदी को आदरांजलि.”, ऐसा भी  नाईक ने कहा.

Post Top Ad