नई दिल्ली(मानवी मीडिया): अगर आप रेल में यात्रा करते हैं तो ये खबर आपके लिए है, क्योंकि आज से रेलवे ने एक बड़ी सुविधा को फिर से शुरू कर दिया है। इंडियन रेलवे की तरफ से फैसला किया गया है कि आईआरसीटी 14 फरवरी यानी आज से सभी ट्रेनों में यात्रियों को पका हुआ खाना मिलने लगा है। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण 23 मार्च 2020 को रेलवे की तरफ से खान-पान की सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था।
कोरोना के मामलों को कम होता देख कोविड प्रतिबंधों में ढिलाई के साथ ही रेलवे की तरफ से ट्रेन में पके भोजन की सर्विस को पूरी तरह बहाल करने का निर्णय लिया गया है। आईआरसीटीसी की तरफ से ट्रेनों में पका हुआ भोजन फिर से मुहैया कराने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं और आज से ये सर्विस शुरू भी कर दी गई है। हालाँकि, अभी तक 80 प्रतिशत ट्रेनों में कुक्ड फूड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही थी।