कश्मीर (मानवी मीडिया): जम्मू-कश्मीर के चार पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा कवर में कमी के बाद केंद्रशासित प्रशासन ने श्रीनगर जिले के अंदर उनकी आवाजाही के दौरान जैमरों और एंबुलेंस की तैनाती को भी रोकने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार लोकसभा सांसद डॉ. फारूक अब्दुल्ला बीती शनिवार को श्रीनगर में प्रसिद्ध हजरतबल दरगाह और दस्गीर साब पर नमाज अता करने आए थे। इस दौरान वहां पर न तो एंबुलेंस दिखी और न ही जैमर।
हालाँकि, अभी तक पूर्व मुख्यमंत्रियों के दौरों के दौरान जैमर की व्यवस्था की जाती थी ताकि आतंकियों हमले की जानकारी मिल सके। वहीं, एंबुलेंस मेडिकल आपातकालीन व्यवस्था के लिए मुहैया कराई जाती थी। इस बारे में अधिकारियों का कहना है कि अन्य जिलों के दौरों के दौरान पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला, गुलाम नबी आजाद, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के लिए जैमर और एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें कि हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा में तैनात होने वाले विशेष सुरक्षा समूह (एसएसजी) में कटौती की गई थी।