नई दिल्ली(मानवी मीडिया): भारत रत्न लता मंगेशकर का रविवार को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। उनके निधन से बॉलीवुड के साथ-साथ पूरे देश में शोक की लहर है। वहीं, केंद्र की म मोदी सरकार ने उनकी स्मृति में एक स्मारक डाक टिकट जारी करने का फैसला किया है।
बता दें कि वर्तमान में केंद्र प्रस्तावित स्मारक टिकट के कुछ डिजाइन विकल्पों पर विचार कर रहा है। केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि स्मारक डाक टिकट के डिजाइन पर प्रारंभिक काम शुरू हो गया है।
वैष्णव ने कहा, "यह हम सभी की ओर से गायिका लता मंगेशकर को एक छोटी सी श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने न सिर्फ भारत में, बल्कि पूरे विश्व में लाखों लोगों के दिलों और जीवन को छुआ। स्टाम्प के डिजाइन पर काम चल रहा है और इसे उपयुक्त अवसर पर इसे लान्च किया जाएगा।"