लखनऊ (मानवी मीडिया) पूर्व विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आशुतोष टंडन गोपाल ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के पेपरमिल कालोनी] महानगर सी ब्लॉक] हरिहरनगर] पंतनगर] खुर्रमनगर] शंकरपुरवा प्रथम] बजरंग विहार आदि इलाकों में बैठके और जनसम्पर्क कर बड़ो का आशीर्वाद प्राप्त किया और महिलाओ व युवाओ को मतदान में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बढ़-चढ़कर भाग लेने को प्रेरित करते हुए कहा कि क्षेत्र जाति धर्म व वंशवाद की राजनीति करने वालो के खिलाफ समाज में हर एक मतदाता को एकजुट होकर मतदान करना व कराना चाहिए। आशुतोष टंडन ने कहा कि अपने प्रदेश में 2 चरणों के चुनाव सम्पन्न हो चुके है। 23 फरवरी को 4 चरण के चुनाव में आपकों लोकतंत्र के इस महायज्ञ में आगे बढ़कर भागीदार बनना है और सुबह-सुबह कमल के फूल वाले बटन को दबाकर मोदी व योगी के नेतृत्व की डबल इंजन सरकार को गति देनी है।
आज के इन विभिन्न कार्यक्रमों में भाजपा प्रत्याशी आशुतोष टंडन के साथ पार्षद के0 के0 जायसवाल] राकेश सिंह गब्बर] हेमा सनवाल] राकेश मिश्रा] मण्डल अध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह] सोनू चतुर्वेदी] महानगर उपाध्यक्ष वेद प्रकाश व जे0पी0 सिंह] नरेन्द्र सिंह देवड़ी] अल्का मिश्रा] मनीष पाण्डेय आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। इसी क्रम में आज नेहरू इन्कलेव] इस्माइलगंज] विकास नगर] सगरा बाल्मीकि बस्ती] गोपालपुरवा सहित तमाम क्षेत्रों में मण्डल अध्यक्ष मधु चौधरी व सविता शुक्ला] नवीन डोलिया] मनजीत सिंह] पुनीत शुक्ला] आर0 के0 सिंह] रामकुमार बाल्मीकि] रमेश बाल्मीकि] संदीप बाल्मीकि] लव पाठक] आशुतोष त्रिपाठी सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में अलग-अलग टोलियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर आशुतोष टंडन को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की है।