बुंदेलखंड में किस पार्टी की चल रही हवा, फाइनल ओपिनियन पोल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 4, 2022

बुंदेलखंड में किस पार्टी की चल रही हवा, फाइनल ओपिनियन पोल


 बुंदेलखंड (मानवी मीडियायूपी के बुंदेलखंड इलाके में किस पार्टी की हवा चल रही है. वहां पर कौन सी पार्टी फायदे में रहेगी और किसे नुकसान उठाना होगा. यह जानने के लिए  बुंदेलखंड समेत पूरे यूपी में 20 जनवरी से 2 फरवरी के बीच फाइनल ओपिनियन पोल किया. इस पोल में यूपी में 3 लाख लोगों से बात करके उनकी राय ली गई. 

पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के दस मार्च को नतीजे आएंगे. इस सर्वे में 10 लाख से ज्यादा लोगों की राय ली गई है. सर्वे 10 दिसंबर 2021 से 15 जनवरी 2022 के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 4 फीसदी है. ये सिर्फ ओपिनियन पोल है..जिसमें लोगों की राय शामिल की गई. चुनाव में जनता की राय सर्वोपरि है. इस ओपिनियन पोल को किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश ना समझा जाए.

बुंदेलखंड इलाके की बात करें तो 19 सीट और 7 जिले हैं. इस इलाके में जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट जिले शामिल हैं. अहम सीटों की बात करें तो इसमें हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, महोबा शामिल हैं.

वर्ष 2017 में बुदेलखंड में किस पार्टी को कितना वोट शेयर मिला: 

- BJP का वोट शेयर 46 फीसदी था.

- समाजवादी पार्टी का 16 फीसदी था.

- कांग्रेस पार्टी का 9 फीसदी था.

- बीएसपी का 22 फीसदी था.

- अन्य के हिस्से में 7  फीसदी आए थे.

 ओपिनियलन पोल  के मुताबिक पार्टियों को ये वोट शेयर मिल रहा.

- बीजेपी को BJP+ को 59 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है यानी बीजेपी को फायदा हो रहा है. 

- समाजवादी पार्टी गठबंधन को 21 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. 

- बीएसपी को 10 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. 

- कांग्रेस को 5 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. 

- जबकि अन्य के हिस्से 5 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है.

ओपिनियन पोल 20 जनवरी- 2 फरवरी के बीच किया. इसके मुताबिक बुंदेलखंड में किस पार्टी को कितना वोट शेयर मिल रहा है. 

- BJP+ को 49 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. 

- समाजवादी पार्टी गठबंधन को 21 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. 

- बीएसपी को 19 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. 

- कांग्रेस को 5 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. 

- जबकि अन्य के हिस्से 6 फीसदी वोट शेयर मिल रहा. 

अगर वोट शेयर के अंतर की बात करें तो बीते एक महीने में बुंदेलखंड रीजन में भारी उलट-फेर हो रहा है. 

- बीजेपी का वोट शेयर 10 फीसदी घट रहा है.

- जबकि समाजवादी पार्टी के वोट शेयर में कोई बदलाव नहीं हो रहा है.

- वहीं बीएसपी का बुंदेलखंड में वोट शेयर 10 फीसदी बढ़ता दिख रहा है. हमारे पहले ओपिनियन पोल के मुकाबले यानी बुंदेलखंड में बीएसपी की स्थिति में तेज़ी से सुधार आया है.

- वहीं कांग्रेस के वोट शेयर में कोई बदलाव नहीं हो रहा है. 

- जबकि अन्य का भी वोट शेयर मामूली बढ़ रहा है. 

फ़ाइनल ओपिनियन पोल में बुंदेलखंड में बीजेपी को झटका

- बुंदेलखंड में बीजेपी का वोट शेयर 10% कम हो सकता है.

- बुंदेलखंड में BJP+ को 49% वोट की उम्मीद.

फ़ाइनल ओपिनियन पोल- में बुंदलेखंड में BSP को फ़ायदा.

बुंदेलखंड में BSP को 19% वोट की उम्मीद.

2017 में बुंदेलखंड में किस पार्टी को कितना सीटें मिली. 

- BJP को 19 सीट मिली थी.

- समाजवादी पार्टी को 0 सीट मिली थी. 

- कांग्रेस पार्टी को 0 सीट मिली थी.

- बीएसपी को भी 0 सीट मिली थी. 

- अन्य के हिस्से में 0 सीट आई थी. 

सर्वे के मुताबिक बुंदेलखंड  में किस पार्टी को कितना सीट मिलने की संभावना पाई गई. 

- बीजेपी को BJP+ को 17-19 सीट मिल सकती हैं. 

- समाजवादी पार्टी गठबंधन को 0-1  सीट मिल रही है.

- बीएसपी को 0 सीट मिल रहे है. 

- कांग्रेस को 0 सीट मिल रही है. 

- जबकि अन्य के हिस्से में 0 सीट आ रही है. 

ओपिनियन पोल 20 जनवरी- 2 फरवरी के बीच हुआ. इसके मुताबिक बुंदेलखंड में इन पार्टियों को ये सीटें मिलती पाई गईं. 

- बीजेपी को BJP+ को 17-19 सीट मिल सकती हैं.

- समाजवादी पार्टी गठबंधन को भी 0-1 सीट मिल रही हैं.  

- बीएसपी को 0 सीट मिल रही हैं. 

- कांग्रेस को 0 सीट मिल रही हैं. 

- जबकि अन्य के हिस्से 0 सीट आ रही हैं. 


Post Top Ad