लखनऊ (मानवी मीडिया) आचार संहिता के उल्लंघन में 1. तिलोई विधान सभा से भाजपा उम्मीदवार मयंकेश्वर शरण सिंह के आपत्तिजनक बयान का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने दिनांक 23 फरवरी 2022 के पूर्वाह्न 08 बजे से 24 फरवरी के पूर्वाह्न 08 बजे तक उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगाई गई।
: 👉जनपद अयोध्या के निर्वाचन क्षेत्र 271- रुदौली के निर्दलीय प्रत्याशी कुसुम कुमार व निर्वाचन क्षेत्र 273- मिल्कीपुर के मौलिक अधिकार पार्टी के प्रत्याशी राधेश्याम एवम् एक अन्य पर भी नगदी बदले वोट बेचे जाने (एबीपी न्यूज,ऑपरेशन न्यूटन) का चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान, FIR दर्ज कराई गईं।
👉जनपद सुलतानपुर के विधान सभा क्षेत्र 190- लम्भुआ के बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी धर्मराज गौतम पर भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में FIR दर्ज कराई गई।
👉जनपद उन्नाव से प्रसारित वीडियो में अनिल तिवारी (निर्दलीय प्रत्याशी 167 पुरवा), ममता लोधी, मो० अशफाक (निर्दलीय प्रत्याशी 167 पुरवा) एवं कुछ अन्य व्यक्तियों द्वारा मतदाताओं को धन लेकर प्रलोभित करने की बात पर प्रथम दृष्टया आदर्श आचार संहिता एवं कोरोना प्रोटोकाल के उल्लंघन में FIR दर्ज करायी गई।
👉जनपद अमेठी के विधान सभा क्षेत्र 184-जगदीशपुर से इण्डियन प्रजा बन्धु पार्टी के प्रत्याशी बाबूलाल द्वारा यू ट्यूब पर की गई अशोभनीय/अमर्यादित टिप्पणी के बावत् आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में उनके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई।