भुवनेश्वर (मानवी मीडिया) ओडिशा के मालकानगिरि जिले का एक परिवार 10वीं कक्षा में पढ़ रही बेटी को ऑफलाइन क्लासेस अटेंड करने के लिए कह रहा था. दरअसल पेरेंट्स लड़की पर उसके सीतागुडा के सरकारी आवासीय स्कूल में जाने के लिए दबाव बना रहे थे.
लड़की ने की आत्महत्या
स्कूल जाने के दबाव को लड़की झेल नहीं पाई. बता दें कि लड़की ने इस बात से परेशान होकर कीटनाशक पी लिया. इसके एक दिन बाद उसकी मौत हो गई.
7 फरवरी से खुले थे स्कूल
कोरोना महामारी की तीसरी लहर के कारण सभी स्कूल 7 जनवरी से बंद थे. लेकिन महामारी का प्रभाव कम होने के कारण सभी स्कूलों को 7 फरवरी से खोलने का ऐलान कर दिया गया था. मृतक के पिता के अनुसार उनकी बेटी वापस स्कूल जाने से झिझक रही थी.
अस्पताल में कराया था भर्ती
पिता ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी के कीटनाशक के सेवन का पता चलते ही वे तुरंत उसे जिला मुख्यालय अस्पताल ले गए लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.
छात्रों ने जताया विरोध
बता दें कि छात्र सरकार के 10वीं बोर्ड परीक्षाओं को ऑफलाइन मोड में आयोजित करने के फैसले का सख्त विरोध कर रहे हैं. छात्रों की मांग है कि उनकी आंतरिक परीक्षाओं के आधार पर मूल्यांकन किया जाना चाहिए.